Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Sep-2021

(1 ) कोर्स में नाथूराम गोडसे को भी पढ़ाइये - अरुण यादव मध्यप्रदेश में एमबीबीएस पड़ने वाले स्टूडेंट्स को हेगडेवार और दीनदयाल के बारे में पढ़ाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा, अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भोपाल में कहा है कि "देश में जबरन संघी विचारधारा को लागू करने का एक सुनियोजित एजेंडा है, जहाँ भाजपा की सरकारें है वहाँ यह अपना एजेंडा लागू करना चाहते है, अगर हेडगेवार को पढ़ा रहे है तो नाथूराम गोडसे को भी पढाईये जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या की थी, उसके बारे में भी सबको बताइए । ( 2 ) नरोत्तम बोले कोरोना के नए मामले आए प्रदेश में करना की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बड़ा ब्यान सामने आया है , मिश्रा का कहना है की कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं इनमें जबलपुर के 5 मामले है। प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 है और रिकवरी रेट 98.6 है| (3 ) सतना पुलिस का वीडियो वाइरल सतना में पुलिस का एक वीडियो तेजी से वाइरल हो रहा है , इस वीडियो में पुलिस चैन स्नैचर गिरोह के लोगों को पन्ना पुलिस की गाड़ी बाहर निकालकर सतना पुलिस की गाड़ी में बैठाते दीख रही है , इस दौरान वीडियो में दोनों जिले के पुलिसकर्मीयो में आपस मे हुई धक्का-मुक्की साफ़ नजर आ रही है | (4 ) पिंक बस आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की पहचान - उषा ठाकुर एमपी की संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने इंदौर में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही प्रदेश की पहली पिंक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस दौरान उषा ठाकुर ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि इंदौर ने महिलाओ के लिए इस प्रकार की सेवा प्रारम्भ कर अन्य जिलों को प्रेरणा दी है। (5 ) प्रमोशन में आरक्षण पर 14 को आ सकता है फैसला मध्यप्रदेश में सरकारी पदों पर प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट 14 सितंबर को फैसला सुना सकता है। हाईकोर्ट ने पदोन्नति नियम में आरक्षण, बैकलॉग के खाली पदों को कैरी फॉरवर्ड करने और रोस्टर संबंधी प्रावधान को संविधान के विरुद्ध मानते हुए इन पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय ने याचिका दायर की थी, जिस पर फैसला अभी बाकी है। (6 ) भोपाल में गणेशोत्सव में भंडारे पर रोक भोपाल में गणेशोत्सव के दौरान पंडालों में सांस्कृतिक, मनोरंजन व खेल के इवेंट, जागरण और भंडारे भी नहीं हो सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने इन सभी आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है। इधर, पंडालों में बिजली के टेंपरेरी कनेक्शन लेने भी जरूरी होंगे। वरना आयोजकों पर बिजली चोरी के केस भी बनेंगे। (7 ) आइआइएफटी प्रवेश परीक्षा इंदौर , भोपाल में होगी वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाला भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आइआइएफटी) में प्रवेश के लिए परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। परीक्षा पांच दिसंबर को होगी और इसके लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं। इस वर्ष देश के 68 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें इंदौर और भोपाल भी शामिल है। परीक्षा कंप्यूटर आधरित होगी। (8 ) सिंधी फिल्म अभिनेत्री डिंपल नावानी को सम्मानित किया भोपाल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में यहां की संस्था बजरंग सेना समिति ने संत हिरदाराम नगर के उत्कृष्ट एवं सेवाभावी शिक्षकों का सम्मान किया। ठकुर आसनलाल धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में सिंधी फिल्म अभिनेत्री डिंपल नावानी का भी सम्मान किया गया। डिंपल ने कोरोना की पहली लहर के समय लगातार सेवा कार्य किए। दूसरी लहर के बीच भी वे गरीबों के बीच जाकर उन्हें भोजन एवं दवाएं उपलब्ध कराती रहीं। (9 ) ग्वालियर की कल्पना सिंह ने केबीसी में तीन लाख बीस हजार जीते ग्वालियर की कल्पना सिंह ने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 13 में तीन लाख बीस हजार रुपये जीते। उन्होंने खेल में उपलब्ध सभी लाइफलाइनों का इस्तेमाल करते हुए यह इनामी राशि जीती। 44 वर्षीय कल्पना पेशे से अध्यापिका हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ के चांपा में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल पद पर कार्यरत हैं। (10 ) रतलाम में प्याज की बम्पर आवक एमपी के रतलाम की महू-नीमच रोड कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक हो रही है। सोमवार को भी साढ़े चार सौ अधिक ट्राली नीलाम हुई और डेढ़ सौ से अधिक ट्रालियां शेष बची जिनकी नीलामी आज मंगलवार को हो रही है , नीलामी में शामिल होने के लिए मंडी गेट के सामने से सालाखेड़ी फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है |