Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Aug-2021

1 सोने-चांदी के जेवरों में हॉलमार्क और यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर अनिवार्य किए जाने से सराफा कारोबारी विरोध में उतर आए हैं। माना जा रहा है कि इस नियम से जहां आम ग्राहकों को फायदा होगा, वहीं सराफा कारोबारियों की मनमानियों पर अंकुश लगेगा। व्यापारियों ने इसके विरोध में सोमवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। सर्राफा कारोबारियों ने सांसद राकेश सिंह से मिलकर इसकी अनिवार्यता समाप्त कराने में समर्थन मांगा। सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष राजा सराफ के मुताबिक सरकार एचयूआईडी के बहाने व्यापारी और ग्राहक की ट्रेकिंग करना चाहती है। जून माह में हॉलमार्क व्यवस्था को स्वीकार किया गया। पर एचयूआईडी को मान्य नहीं करेंगे। भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी इस कानून को पिछले दरवाजे से लेकर आए हैं, इस कारण हमारा विरोध है। 2 पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने निरीक्षक से कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये अधिकारियों के कंधेा से रिबिन हटाया गया। इन सभी को नई स्थान पर कार्य सौंपने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने कुछ नये थाना प्रभारियों की नियुक्ति भी की है। 3 लंबे इंतजार के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) में शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत पहले बैक लॉक के रिक्त पदों को भरने की तैयारी है। लेकिन भर्ती को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो सूचना जारी की है, उस पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैक लॉक के रिक्त पदों की भर्ती में महिलाओं एवं निशक्त जनों अभ्यार्थियों को भी राज्य शासन के नियमानुसार आरक्षण देने की बात कही है। लेकिन इस बात का उल्लेख कहीं नहीं है कि उन्हें आरक्षण कितने प्रतिशत मिलेगा। 4 जबलपुर में बच्चों के विवाद में बड़े कूद पड़े। दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों से चाकू-तलवार चले। विवाद के दौरान दोनों पक्षों से कई घायल हुए हैं। मौके पर सीएसपी गोहलपुर को बल के साथ पहुंचना पड़ा। तब जाकर हालात काबू में आए। दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। 5 रक्षाबंधन पर देशभर में बहने अपने भाईयोँ को राखी बांध रही है वंही दूसरी और जबलपुर की सेंट्रल जेल में बंद भाईयों की कलाई राखी के बगैर सूनी रही। सेंट्रल जेल में विभिन्न अपराधों में बंद कैदियों को हर साल रक्षाबंधन पर उनकी बहन जेल में आकर राखी बांधती थी। इस साल कोरोना संक्रमण के चलते जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर राखी बांधने की छूट प्रदान नही की इस वजह से दूरदूर से आई बहने अपने भाईयों को बगैर राखी बांधे खाली हाथ लौट गई।भाईयो को राखी बांधने आई बहनों का कहना था कि जेल प्रशासन को अगर इस साल रक्षाबंधन पर छूट नही देना थी तो एक दिन पहले इसकी सूचना आम जनता को पहचानी ताकि दूर से आने वाले लोगो को परेशानी न हो। 6 रक्षांबन्धन के पावन पर्व पर प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने मुस्लिम भाईयो की कलाई पर राखी बांधी। राष्ट्रीय मुस्लिम एकता मंच के कार्यकर्ता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जबलपुर पंहुचे। ब्रम्हकुमारी बहनों ने मुस्लिम भाईयों का स्वागत किया और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। मुस्लिम भाईयों ने राखी बांधकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। रक्षाबंधन के दिन छोटी छोटी बहनों ने भी अपने भाईयों की कलाई बांधकर रक्षा का वचन लिया । 7 कोरोना काल एवं मोहर्रम में दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था रखने के लिए आज गढ़ा के मुस्लिम समाज ने गढ़ा सीएसपी तुषार सिंह टीआई राकेश तिवारी और गढ़ा थाने का स्टाफ का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से गढ़ा थाना क्षेत्र के पुलिस का मोहर्रम में दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था थी। उसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। जिसमें अमन एकता कमेटी और गढ़ा कि समस्त कमेटियों के द्वारा यह सम्मान किया गया है उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी गढ़ा पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है हम इसी प्रकार पुलिस से हर प्रकार के त्यौहार में सहयोग चाहते हैं।