MP में वीडियो वायरल, मचा बवाल मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले से सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल होने से बवाल मच गया है. इस घटना के विरोध में एक समुदाय विशेष के लोगों ने सेंट्रल कोतवाली थाने का घेराव कर दिया. हंगामे के बाद इंदौर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है l वहीं इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कारवाई करने का भरोसा दिया है. दिल्ली प्रवास पर शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। वे इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन, उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक करेंगे। मुख्य रूप से यूरिया व खाद की आपूर्ति को लेकर बात होगी। इसके बाद शिवराज की मुलाकात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे। रक्षा बंधन पर पूर्व मंत्री पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच भिंड जिले में सिंध की बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई कि कई परिवार बेघर हो गए। सरकार की ओर से मदद की आस लगाए इन गरीबों की आंखें थक चुकी है। ऐसे परिवारों के बीच प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह पहुंचे। उन लोगों के बीच पहुंचकर त्योहार की खुशियां बांटी। डॉ गोविंद सिंह ने ऐसे परिवारों की महिला, पुरूषों को एक-एक हजार की आर्थिक सहायता देकर त्योहार मनाने में मदद की। शिवराज सरकार चलाएगी नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मध्यप्रदेश में अब भी 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिन्हें शिक्षा का बुनियादी ज्ञान नहीं है। इनकी उम्र 15 साल से ज्यादा है। ऐसे लोगों को औपचारिक शिक्षा देने के लिए शिवराज सरकार नवभारत सारक्षरता कार्यक्रम चलाएगी। इसके लिए 5 साल में 32 लाख लोगों को शामिल करने का रोडमैप तैयार किया गया है। मंगलवार 24 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जएगा। यदि मंजूरी मिलती है तो यह कार्यक्रम जल्द शुरू करने की तैयारी है।