क्षिप्रा नदी का रौद्र रुप लगातार बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर पिछले 24 घंटे से लगातार जारी बारिश के बाद क्षिप्रा नदी उफान पर आ गई है। रामघाट के कई छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं। लगातार जल स्तर बढ़ने के बाद खतरे की आशंका को देख जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। निचली बस्तियों को अलर्ट कर दिया है, वहीं बचाव दल भी तैनात कर दिया गया है। सड़कों को लेकर CM की नाराजगी का असर भोपाल की खूबसूरती पर दाग बन चुकी सड़कों को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी का असर अब विभागों पर दिखाई देने लगा है। नगर निगम सड़कों के सुधार के लिए जल्द ही टेंडर निकालेगा। वहीं पुराने शहर में पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी को चेतावनी दी है कि 3 दिन में काम पूरा नहीं हुआ तो पेनाल्टी लगेगी। रक्षाबंधन पर MP में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के दिन जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिले के कुछ हिस्सों में अतिवृष्टि हो सकती है, जबकि श्योपुर और मुरैना समेत 13 जिलों में तेज पानी गिरेगा। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल में कई जगहों पर रिमझिम बारिश होगी। MP में 10 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण मध्य प्रदेश में कोरोना की संभावति तीसरी लहर को देखते हुए ऑक्सीजन और बेड की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को 7 जिलों में 5500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन क्षमता के 10 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इससे 550 मरीजों को 10 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होगी। MP में 24 घंटे में 7 नए केस मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे है। शनिवार को प्रदेश में पांच दिन बाद फिर सिर्फ 7 नए केस सामने आए। इसमें भोपाल,जलबपुर, राजगढ़ में 2-2 केस और इंदौर में 1 नया संक्रमित मिला है। राजगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार 2-2 पॉजिटिव मिल रहे है। प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी दर जबलपुर में 0.27% है।