Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Aug-2021

शिवराज के सामने अब नया संकट मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में बारिश से बने बाढ़ के हालातों से निपटने में लगी सरकार के सामने अब नया संकट खड़ा हो गया है. निमाड़ कम वर्षा के कारण सूखे की चपेट में आ गया है. और बाढ़ पर हो रही सियासत के साथ अब सूखे को लेकर भी राजनीति गरमा गई है. निमाड़ अंचल की लोकसभा सीट खंडवा पर उपचुनाव होना है और ऐसे में कम बारिश से बन रहे सूखे के हालातों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार अरुण यादव निमाड़ के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और बड़वानी को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने सिखाए सियासी गुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बीजेपी के प्रवक्ताओं और मीडिया प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान शिवराज ने पार्टी के नेताओं को सियासी गुर सिखाए। उन्होंने कहा, कांग्रेसी मैदान में नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाते हैं। इसका तत्काल जवाब नहीं देने से लोग उनके षड्यंत्र को सच मान लेते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि उनके एक्टिव होते ही तत्काल पलटवार करें। भाजपा विधायक का तंज भोपाल की ख़राब सड़कों को लेकर सीएम के तल्ख तेवर को लेकर उनकी ही पार्टी के जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने चुटीले अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। विश्नोई ने सोशल पोस्ट में लिखा कि 'धन्यभाग भोपाल की सड़कों का, मुख्यमंत्री की नजरें इनायत हो गई, उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर मुख्यमंत्री की नजर जल्द पड़ेंगी’। मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भोपाल और इंदौर में दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से कई हिस्सों में पानी गिर रहा है। उज्जैन में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है। यहां शिप्रा नदी उफान पर आ गई है। इसकी वजह से रामघाट के मंदिर नदी में डूब गए हैं। छोटे पुल पर तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है।