MP के इन जिलों में रेड अलर्ट मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। अगले चौबीस घंटों के दौरान राजगढ़, विदिशा, रायसेन, भिंड, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, उज्जैन, देवास, खरगोन और गुना जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। यहां पर तीन इंच से से लेकर 8 इंच तक पानी गिर सकता है। इंदौर और होशंगाबाद समेत 10 जिलों में रिमझिम बािरश हो सकती है। भोपाल में भी हल्की बारिश होगी। भोपाल में जर्जर सड़कों पर CM नाराज गड्ढों में गायब हो चुकी भोपाल की सड़कों को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान CS-PS समेत भोपाल कमिश्नर-कलेक्टर और एजेंसियों के प्रमुखों की मीटिंग ले रहे हैं। बैठक में CM शिवराज ने नाराजगी जताकर अफसरों को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा, मुझे एक्सक्यूज नहीं चाहिए। गड्ढे खत्म करें। भोपाल की सड़कों की जिम्मेदारी 1 या 2 एजेंसी के पास हो या ढेर एजेंसी की कोई जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि परंपरा बदल दो। आज से तत्काल प्रभाव से राजधानी परियाेजना प्रशासन समाप्त। इसकी जरुरत नहीं है। जबलपुर से इंदौर, मुंबई, दिल्ली के लिए फ्लाइट आज 3 नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज वर्चुली रूप से शामिल होकर जबलपुर से इंदौर, मुंबई, दिल्ली इंडिगो फ्लाइट का शुभारंभ किया है। बैतूल में लव जिहाद का मामला बैतूल में शुक्रवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां नाम बदल कर युवक ने पहले शादीशुदा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर उसका रेप किया। आरोपी ने इस दौरान महिला का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वो महिला पर धर्म बदल कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित की शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। निवाड़ी में उल्टी-दस्त का प्रकोप निवाड़ी जिले के जवारपुरा गांव में 30 लोग उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। उल्टी-दस्त से 4 साल की बच्ची और 38 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों को झांसी रेफर किया गया है। बताया जा रहा है, ग्रामीणों ने गांव के हैंडपंप और कुएं का पानी पीया था। इसके बाद लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हुए। मामला सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डेरा डाले है। भोपाल में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की जनआशीर्वाद यात्रा केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक की जन आशीर्वाद यात्रा भोपाल में शुरू हो गई है। खटीक ने बैरागढ़ में संत हिरदाराम जी की कुटिया पर पहुंचकर दर्शन किए। इस यात्रा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा भी शामिल हुए।