MP में पुलिस का वीडियो वायरल राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों पर दिन में लाठी बरसने के बाद देर रात भी पुलिस ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। बुधवार रात को भाजपा कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रही एक लड़की को बरिश में एक टीआई और दो महिला पुलिसकर्मी खींचकर ले जाने लगी। इस बीच लोगों द्वारा वीडियो बनाने पर टीआई अजीता नायर भड़क गईं। वीडियो बनाने वालों ने पकड़ने की वजह पूछी तो टीआई बोलीं- युवती ने उनके मुंह पर छाता मारा है, लेकिन पुलिस जिस समय उसे पकड़ रही थी लड़की के हाथ में छाता ही नहीं था। यूनिफॉर्म नहीं तो पिस्टल भी नहीं सिविल ड्रेस में कमर पर पिस्टल लगाए आपने कई पुलिस कर्मियों को सड़क और चौराहों पर रौब झाड़ते देखा होगा। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ऐसे पुलिस जवानों और अफसरों के लिए आदेश जारी कर दिया है। पुलिस कप्तान ने आदेश में साफ कह दिया है कि यदि पुलिसवर्दी के बिना पिस्टल लगाए कोई दिखा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी, बल्कि यह भी कहा है कि बिना परमिशन के कोई सिविल ड्रेस में मिला तो उसे भी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स ओपन मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स ओपन हो गए हैं. आज से दर्शक यहां नई मूवी देख सकेंगे. राजधानी भोपाल में 6 सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नई मूवी बेल बॉटम लगी है. मूवी के चार शोज दिखाए जाएंगे. कोरोना गाइडलाइन के तहत सिनेमाघरों में 50 फीसदी दर्शकों की ही मौजूदगी होगी. मानसून एक बार फिर से मेहरबान मध्य प्रदेश में कुछ दिनों पहले बेरुखी दिखा रहे मानसून एक बार फिर से मेहरबान हो गया है. गुरुवार को भोपाल समेत 22 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अधिकांश जगहों पर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है.