दमोह में इस्लामिक ध्वज से बवाल! मोहर्रम के एक दिन पहले दमोह में इस्लामिक ध्वज लगाए जाने का मामला सामने आया है। धर्म विशेष के कुछ युवक बुधवार सुबह घंटाघर पर चढ़े और इस्लामिक ध्वज लगा दिया। ध्वज देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना निगम और पुलिस को दी। इसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची टीम ने ध्वज को निकलवाया, हालांकि इस दौरान युवाओं ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की बात कही तो वे शांत हो गए। 2 MP में नौकरी मांगने पर बरसाए लट्ठ सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर लंबे समय से भर्तियां नहीं होने से बुधवार को भोपाल में प्रदर्शन करने आए बेरोजगारों को रोजगार के बदले लाठी मिली। प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने कई युवाओं को खदेड़ दिया। युवाओं का दावा है कि इसमें 24 से ज्यादा युवक घायल हो गए। आरोप है कि पुलिस ने जबर्दस्ती एक वैन में बैठाया और भोपाल से करीब 25 किमी दूर छोड़ आई। 3 बच्चों को चढ़ाई एक्सपायरी डेट की स्लाइन टीकमगढ़ जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती 3 बच्चों को एक्सपायरी डेट की स्लाइन चढ़ाने का मामला सामने आया है। इससे तीनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जब एक बच्चे को होश नहीं आया तो परिजनों ने स्लाइन देखी तो वह एक्सपायरी डेट की निकली। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। 4 भोपाल में ‘ AAP’ का प्रदर्शन आम आदमी पार्टी कोरोना के लोगों के नाम, मोबाइल नंबर और जांच की किट कबाड़ में मिलने के खिलाफ सीएमएचओ कार्यालय पर दोपहर में प्रदर्शन किया। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के नाम पुलिस को ज्ञापन सौंपा। 5 मध्यप्रदेश के तीन प्रोडक्ट्स को जीआई टैग (GI Tag) मध्यप्रदेश के तीन प्रोडक्ट्स को जीआई टैग मिला है. इनमें झाबुआ का कड़कनाथ मुर्गा, रतलाम के सेव और इंदौर के चमड़े के उत्पाद शामिल हैं. इन उत्पादों की ब्रांडिंग भी तेजी से शुरू कर दी गई है. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने आज भोपाल में राजभवन में इन जी.आई. टैग उत्पादों पर डाक विभाग का विशेष कवर जारी किया.