जन आशीर्वाद यात्रा जसपुर पहुँचे अजय भट्ट 1 भाजपा का जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम शुरू हो गया है इसी के तहत आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट जसपुर पहुँचे जंहा कुमाऊँ के प्रवेश द्वार जसपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ मंत्री का जोरदार स्वागत किया इस दौरान शहर में जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि हम जनता की सेवा करने के लिए आये है जनता ने ही मुझे सांसद बनाया है ओर अपना आशीर्वाद दिया जिसकी वजह से मोदी सकरकार आई और मोदी सरकार भी देष को आगे लेकर जाने का काम किया पिछले 7 सालों में देश की काया कल्प हो गई है 2 आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने आज आप कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह बखूबी धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे उनका सीधे तौर पर कहना है कि 20 सालों में जो विकास भाजपा और कांग्रेस नहीं कर पाई उसके लिए आम आदमी पार्टी लगातार प्रयासरत है 3 उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक के करीबी नरेश शर्मा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर मदन कौशिक ने प्रतिक्रिया दी है। मदन कौशिक ने कहा है कि कभी नरेश उनके खिलाफ ही चुनाव लड़ना चाहते थे ।आज वो मेरे नाम को ही आगे कर खुद को बड़ा बना रहे हैं। 4 विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रर्दशन करने के लिए बीजेपी मेरा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। इस कार्यक्रम के तहत अभी तक किये गए कार्यो की जानकारी के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि अभी तक पार्टी ने प्रदेश के सभी बूथों के लिए एक 21 सदस्यीय टोली बनाई है, जिसमे सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। जिसका उद्देश्य 51 प्रतिशत वोट बैंक हासिल करने के साथ ही 60 से अधिक सीटों पर विजय हांसिल करना होगा। 5 खबर देहरादून से हो जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून पहुंचे,,, पासपोर्ट कार्यालय पहुंच कर उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडीयों को सकुशल वापस लाने की मांग सरकार से की,,, इस दौरान हाथों में तख्ती लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर बैठे 6 हरिद्वार में संपन्न हुई जिला वेटलिफ्टिंग चौंपियनशिप में डोईवाला के पावर हाउस जिम के दो लड़के आकाश दीप सिंह और अनमोल सिंह ने जलवा दिखाते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।डोईवाला पहुंचे आकाश और अनमोल का जिम में भव्य स्वागत कर इन्हे संचालक मोहसिन अहमद ने मोमेंटो के साथ नकद पुरस्कार देकर इनका हौसला अफजाई की। आकाश और अनमोल वेटलिफ्टिंग में देश के लिए भी मेडल लाना चाहते हैं अब देखने वाली बात होगी की सरकार इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हौसला अफजाई कर इनकी क्या मदद करती हैं। 7 उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इसी कड़ी में देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किए जाने से आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने देवप्रयाग में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए संगम पर राज्य सरकार का पुतला भी फूंका. 8 सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का घेराव किया गया। रमेश जोशी ने कहा कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण इस कदर भ्रष्टाचार में सलिप्त है कि पहले तो यह लोगों को नोटिस काट कर उनको डरा धमका कर पैसे वसूलते हैं। फिर पैसे लेकर उनको समझा देते हैं कि नक्शा पास कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।