Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Aug-2021

जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 1 उत्तराखंड चुनाव 2022 के लिए बिगुल फूंकने की रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी ने आज से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर दी है । जिसके साथ ही पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान प्रदेश भर में शुरू हो गया है । वास्तव में भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर जन आशीर्वाद यात्रा का ऐलान किया है । इसी के अंतर्गत उत्तराखंड में आज से इस यात्रा का शुभारंभ मंगलौर के नारसन बॉर्डर से केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए अजय भट्ट ने किया । 2 कृषि बिल कानून को लेकर किसानों का लगातार प्रदर्शन जारी है उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन मंत्री अजय भट्ट द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई थी जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों ने काले झंडे दिखाकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा उत्तराखंड बॉर्डर नारसन से होते हुए देहरादून तक पहुंचनी थी जिसमे भाजपा के कार्यकर्ताओं के गाड़ियों के लंबे काफिले भी शामिल थे वहीं किसानों का प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। मंगलौर की गुड मंडी में जमा सैकड़ों किसानों को पुलिस कर्मियों ने वही रोक लिया था। लेकिन उसके बाद भी जगह जगह किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के काफिले को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। 3 उत्तराखंड में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हो चुकी है जैसे-जैसे 2022 के विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं वैसे ही वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव समर में कूद चुकी है ...जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केवल जन विरोधियों नीतियां बनाई है साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है विकास के नाम जनता को ठगने का काम कर रही है 4 कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेताओं के ट्वीटर हैंडल ब्लॉक कर विपक्ष की आवाज को दबा कर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। 5 मंगलौर कस्बे में जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलौर नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को 2 हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान किया जाने की चेतावनी दी है 6 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर केंद्रीय विद्यालय , भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान पत्रकारों के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय के पैनल ने देहरादून के पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया 7 आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि है। 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हो गया था। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।