गैलेंटरी अवार्ड विजेताओं को सीएम ने किया सम्मानित 1 देश के वीर सैनिकों के अतुल्य साहस के लिए मिले गैलेंटरी अवार्ड विजेताओं को आज आरआईएमसी ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया इस मौके पर सीएम पुस्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे इसके साथ ही सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे ।।। सम्मान समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा हमारे देश के लिए जिन्होंने वीरता शौर्य सहादत जिन्होंने दी है उनके पारिवारिक जानो को और जो स्वयं गैलेंट्री अवार्ड विजेता है आज उनको सम्मान्नित किया गया है उनको सम्मानित करके हम खुद को सम्मानित महसूस कर रहे है उनकी शहादत को नमन है 2 आज हरिद्वार पहुंचे योगी सरकार के श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व राज्यमंत्री पंडित सुनील बराला आज पूरे परिवार के साथ सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे और उन्होंने भगवान शंकर से प्रार्थना करते हुए उत्तर प्रदेश के जिलों में आई बाढ़ से जल्द से जल्द राहत मिले साथ ही पूरे भारतवर्ष में फैली कोरोना जैसी महामारी से देश को राहत मिले। 3 लालकुआ कोतवाली क्षेत्र सहित बिन्दूखत्ता इलाके में कच्ची शराब ,स्मैक, गांजे ,चरस,की अवैध बिक्री एवं नशे में होने वाले अपराधिक घाटनाओ के खिलाफ लोगों का आक्रोश आज फूट पड़ा आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन के बाद तहसीलदार के माध्यम से पुलिस उपमहानिदेशक और जिलाअधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजा ज्ञापन में बिन्दूखत्ता में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की 4 पूर्व केंद्रीय यूकेडी अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार प्रेस कों सम्बोधित करते हुए कहा कि अब की बार उत्तराखंड क्रांति दल अपनी सरकार बनायेगी द्य उन्होंने कहां की उक्रांद 23 कों राज्य के ज्वलंत मुद्दों कों लेकर मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव लेंगे,आज इसी परिपेक्ष में राष्ट्रीय निर्माण पार्टी से उनके प्रवक्ता रामकुमार शंखधर अपने साथियों के साथ उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए हैं, जिनमें सुबोध गुप्ता, मुकेश कुमार, निखिल गुरुंग, भूपेंद्र सैनी, अशोक रावत, सचिन कुमार, पंकज सैनी, राहुल कुमार, जाहिर अहमद आदि शामिल हुए.. 5 धारचूला विधायक हरीश धामी के धारचूला आगमन पर एक रैली के रुप में सभी कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने जौलजीबी से धारचूला मुख्यालय तक वाहन व मोटरसाइकिल रैली का वृहद आयोजन किया सैकड़ों की तादाद मैं हरीश धामी के समर्थक सड़कों में हुजूम की शक्ल में नजर आये लगातार धामी तुम संघर्ष करो का नारा लगा रहें थे ।