Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Aug-2021

MP में बड़ा हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. शहर के महाराज बाड़ा पर फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन की क्रेन टूट गई. इसकी वजह से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग पर झंडा लगाते वक्त ये हादसा हुआ. करीब 60 फीट की ऊंचाई पर क्रेन का प्लेटफार्म टूटा और लोगों की मौत हो गई. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख व्यक्त किया है। गृहस्थ जीवन छोड़कर संत बने, मध्य प्रदेश के एक IAS अफसर के पिता गृहस्थ जीवन छोड़कर अब जनकल्याण की ओर कदम रखने जा रहे हैं. वो संत बन गए हैं. ये IAS अफसर हैं मध्य प्रदेश 2005 कैडर के राहुल जैन. इनके पिता मल्ल कुमार जैन संत बन गए हैं. जबलपुर के दयोदय तीर्थ में चल रहे आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चातुर्मास के दौरान उन्होंने दीक्षा ली. सागर में शक में कर दी पड़ोसी की हत्या सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदर बरखेड़ा में पत्नी से अवैध संबंधों के संदेह में पति ने पड़ोस में रहने वाले युवक की हत्या कर दी। सिकंदर बरखेड़ा निवासी आरोपी कैलाश खंगार को शक था कि पड़ोस में रहने वाले दीपेंद्र पिता नन्हेभाई खंगार (18) के उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। संदेह के चलते ही कैलाश शुक्रवार को बरखेड़ा ग्राम में जैन मंदिर के पास स्थित खारेकुआं के पास दीपेंद्र से मिला। यहां पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। 75 साल पूरे होने को लेकर अमृत महोत्सव बीजेपी युवा मोर्चा आजादी के 75 साल पूरे होने को लेकर अमृत महोत्सव मनाएगी। मोर्चा 15 अगस्त को प्रदेश के प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करेगी। इसके साथ ही 3 दिन तक प्रदेश में युवा संकल्प यात्राएं भी निकाली जाएगी। इस दौरान लोगों को माेदी व शिवराज सरकार की उपलब्धियां व योजनाएं बताई जाएंगी। लोग उमस और गर्मी से बेहाल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेश भर में एक महीने से ज्यादा समय से चल रहा बारिश का दौर फिलहाल थम गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश से लोगों को राहत मिली. बारिश के थमने के साथ ही लोग उमस और गर्मी से बेहाल नजर आए. भोपाल में 10साल में 5वीं बार अगस्त का महीना सबसे ज्यादा गरम रहा. बीते साल भी अगस्त के महीना खूब तपा था.