शासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निशुल्क प्रवेश के लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है.... इस प्रक्रिया का शुभारंभ लैपटॉप पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक क्लिक के साथ किया... अब ऐसे बच्चे जो आरटीई याने शिक्षा का अधिकार योजना अंतर्गत आते हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर मनचाहे स्कूल में निशुल्क दाखिला पा सकेंगे... राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आरटीई के तहत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब वे बच्चे जो एडमिशन के लिए पालको के साथ एक से दूसरे स्कूल तक भटकते थे उन्हें अब भटकना नहीं पड़ेगा स्कूलों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा... जिस स्कूल में वे प्रवेश चाहते हैं उसी स्कूल में उन्हें प्रवेश मिलेगा, ऑन ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बाद कोई भी स्कूल आरटीई के अंतर्गत आने वाले बच्चों को प्रवेश से मना नहीं कर सकेंगे... शिक्षा मंत्री परमार ने आगे कहा कि हमने इस योजना में उन बच्चों को भी शामिल किया है जिनके अभिभावक कोरोना महामारी में नहीं रहे हैं उन्हें भी आरटीई के तहत विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.... 26 जुलाई से हफ्ते में 4 दिन 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे, जिसमें 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी,स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 जुलाई से स्कूल खोलने के लिए नया फार्मूला तैयार किया है, इस फार्मूले के तहत हफ्ते के 4 दिन में से 2 दिन 50 फीसदी क्षमता के साथ पहली और अगले 2 दिन इसी क्षमता से दूसरी बैच को बुलाया जाएगा... एक हफ्ते की समीक्षा कर कोचिंग में कॉलेज भी खोलने का निर्णय लिया जाएगा, 15 अगस्त से क्रमबद्ध तरीके से 9वीं एवं 10वीं और फिर मिडिल एवं प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की योजना बनाई गई है।