क्षेत्रीय
सीहोर के कोड़ियाछीतू गांव में गुरुवार को सौतेली मां, मौसी और सौतेली बहन की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। तीनों अपने खेत पर बने मकान में थे। बताया गया, 10 एकड़ जमीन को लेकर टीचर सौतेले बेटे ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। सुबह छह बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी पुलिस को दोपहर तीन बजे लगी, तो ASP, CSP समेत पुलिस मौके पर पहुंची।