Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jul-2021

बाईक के पेड़ से टकराने से पिता - पुत्र की मौके पर ही मौत, पुत्री गंभीर रुप से घायल लामता बैहर मार्ग पर ठेकेदार की लापरवाही के विरोध मे जनता का फूटा आक्रोश स्कूल के पास मोबाईल टॉवर लगवाने का रहवासियों ने किया विरोध 1 बिरसा थानांतर्गत सालेटेकरी पुलिस चैकी के सालेटेकरी मार्ग पर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराने के कारण बाइक सवार मुकेश बरैया , देवेंद्र बरैया की दर्दनाक मौत हो गई,वहीं पुत्री राधिका को गंभीर रूप से घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बालाघाट रेफर किया गया है समामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने ने बताया कि हादसा लगभग 12 बजे के आसपास का है जिसकी जांच की जा रही है। 2 लामता से बैहर मार्ग पर सडक निर्माण कार्य एम पी आर डी सी द्वारा किया जा रहा है इस मार्ग मे पिछले महिने एक बड़ा हादसा हो चुका है जिसमें एक युवक की मौत भी हो चुकी थी। फिर भी ठेकेदार के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। जिसका दंश आज क्षेत्र की जनता को भोगना पड़ रहा है। जो सडक बनाई जा रही है उसमें दोनों तरफनाली नहीं बनने से सडक का पानी लोगों के घर में घुस रहा है जिसका विरोध ग्रामीणों ने गुरुवार को किया .. विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक मधु भगत ने पहुचकर जनता को आश्वस्त किया कि जनता की मांग को पूरा किया जाएगा ... 3 बालाघाट के वार्ड 32 के गणपति मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिग कॉलेज के पास एक मकान की छत पर जियो कंपनी का टावर लगाने का आस-पास के रहवासियों ने विरोध किया है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस स्थान पर टावर न लगाने की मांग की है। रहवासियों ने बताया कि इस स्थान के पास ही में नवीन बोर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी है जहां छोटे-छोटे बच्चे अध्ययन करते है। टावर के रेडिएशन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। 4 किरनापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेनेगांव के सचिव ,उपयंत्री की लापरवाही से नाले पर पुलिया निर्माण कराया गया इस पुलिया निर्माण में मात्र एक पुराना पाइप ही डाला गया जो लगभग डेढ़ लाख रुपए की राशि से बनाया गया जिसका किसानों ने आपत्ति जताते हुए तहसीलदार व सीईओ को ज्ञापन देकर पुनः पुलिया निर्माण किए जाने की मांग की है किसानों ने बताया कि बरसात का पहला पानी आने से फसलों व कुएँ मे लगी मोटर नाले के पानी मे दबकर खराब हो गई 5 भाजपा जिला कार्यालय में गुरूवार को जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसे संबोधित करते हुए भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ ने बताया कि यदि भाजपा को समझना है तो केवल एक वाक्य में समझा जा सकता है, वह हैं भारत माता की जय। हमें अपने राष्ट्र की जय करने के लिए जो कुछ करना होता है वह सब कुछ हमारा कार्यकर्ता, संगठन, हमारी सरकारे करती हुई नजर आती है।इसी तरह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोठिया ने कहा कि हमने यदि भारतीय जनता पार्टी का पद ग्रहण किया है, तो हमारा उद्देश्य हर हाल में राष्ट्र सेवा होना चाहिए, जनप्रतिनिधि बनना नहीं। विधायक सांसद तो हमारी विचारधारा के बॉयप्रोडक्ट है। 6 जिला कलार समाज ने आज भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर परिसर गायखुरी वैनगंगा नदी तट पर भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर पौधरोपण किया । इस अवसर पर सभी ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। कलार समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण को बनाएं रखने व प्रकृति को हरा-भरा व सुंदर बनाने हर व्यक्ति पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें।