1 संस्कारधानी जबलपुर में धोखाधड़ी और जालसाजी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर बैंक से लोन निकलवाने वाला लोन मार्केटिंग मैनेजर एक बड़ी मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है कुछ दिन पूर्व दीपक सेन द्वारा एचडीएफसी बैंक से लोन निकलवाने के नाम पर जालसाज कविता पटेल की मुलाकात हुई थी कविता पटेल व उसके साथी शुशील भटनागर द्वारा लगातार पीडित को फंसाने का प्रयास अनवरत जारी रखा उसे बिना किसी कारण के दुष्कर्म के मामले में 10 माह जेल काटनी पड़ी जेल से छूटने के बाद जैसे ही पीडि़त अपने घर पहुँचा जालसाज महिला व उसका साथी युवक को रूपयों के लिए फिर से ब्लैकमेल करने लगे. 2 जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने जबलपुर कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का कहना है कि लगातार लव जिहाद के मामले जिस प्रकार पूरे देश में बढ़ते जा रहे हैं उसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लव जेहाद को लेकर संसद में केंद्रीय कानून बनाना चाहिए । 3 जबलपुर में महिला एसआई के साथ दुर्व्यवहार और धक्का देकर सीढियों से गिराने का मामला सामने आया है। पनागर पुलिस के मुताबिक टगर महगवां निवासी कृष्णा चैधरी के परिवार की महिला थाने में शिकायत करने पहुंची थी। महिला का आरोप था, उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। पनागर थाने में मौजूद महिला एसआई आसमा परवीन मौजूद थे। उनके सामने मामला पहुंचा। एसआई परवीन ने महिला की शिकायत पर कृष्णा के घरवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 4 जबलपुर में ऑनलाइन फ्रॉड का एक केस सामने आया है, जिसमें ठगी की पूरी वारदात तीन राज्यों से जुड़ा है। ठगी की शिकार बनने वाली महिला जहां एमपी की है। वहीं, ठगने वाले जालसाज का नंबर पश्चिम बंगाल का निकला, जबकि ठगी की रकम आंध्रप्रदेश स्थित एक युवक के खाते में ट्रांसफर किए गए। घमापुर पुलिस के मुताबिक द्वारका नगर झंडा चैक निवासी अंजली नाहर की तुलाराम स्थित एसबीआई में खाता है। उसने फोन-पे एप भी डाउनलोड कर रखा है। उसका खाता इस एप से लिंक है। फोन-पे में दिक्कत थी, तो उसने कस्टमर केयर से शिकायत की थी। 31 मार्च की शाम चार बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का परिचय उसे फोन-पे कस्टमर केयर अधिकारी के तौर पर दी। 5 जबलपुर सीमा से लगे हुए मनेरी पीएसएल फेक्टरी प्लांट में वर्करों ने उस वक्त जमकर हंगामा मचाया जब उन्हें फेक्टरी प्रबंधन ने वेतन देने से साफ इंकार कर दिया। फेक्टरी में काम करने वाले वर्करों का कहना था कि दो साल से पगार नहीं मिल रही है, जबकि काम नियमित रूप से कर रहे हैं। वर्करों का कहना था कि फेक्टरी के वेतन आस में हजारों रूपयों का कर्जा हो गया है अब प्रबंधन कह रहा है कि वेतन नहीं देगा। वर्करों के विरोध प्रदर्शन के बाद फेक्टरी प्रबंधन ने उन्हें चेतावनी दी है कि कल से किसी को भी फेक्टरी अंदर आने नहीं मिलेगा। फेक्टरी के वर्कर रामजी यादव,राकेश कुमार, अरविंद तिवारी,दीपचंद पटेल आदि ने बताया कि ऐसी फेक्टरी में काम ही नहीं करना जहां वेतन नहीं दिया जाता है। 6 400 दिनों में पैसे डबल के लालच में कुछ लोग ठगी का शिकार हो गए। दो ठगबाजों ने लोगों को 68 लाख का चूना लगाकर फरार हो गए। लार्डगंज पहुंचे फरियादियों ने जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 7 शहपुरा के बेलखेड़ा का क्षेत्र दो हत्याओं से दहल गया। ससुर और बहू ने पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अवैध संबंध बनाए जिससे नाराज बेटे ने दोनों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हिरासत में आए संतोष लोधी ने बताया कि पिता और पत्नी ने मर्यादा लांघ दी, इस कारण दोनों को मार डाला। 8 रानी दुर्गावती चिकित्सालय एल्गिन में आज सेंट्रल लैब की स्थापना की गई है। जिससे अब मरीजों की लैब टेस्टिंग उच्च क्षमता के साथ होगी। इतना ही नहीं शासन की योजना के अनुरुप अब पांच मिनिट में ही एकसाथ करीब 136 टेस्टों का रिजल्ट एकसाथ ही आ जाऐगा। स्वस्थ्य मातृत्व का सपना लिए यहां रोज दर्जनों मरीज आते है, जिनका सपना अब पूर्ण हो सकेगा। जिसका शुभारंभ आज फीता काटकर रीजनल डारेक्टर डॉ. संजय मिश्रा व अन्य चिकित्सकों के द्वारा किया गया। 9 मदनमहल रेलवे स्टेशन में नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने को लेकर देर रात दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। पीडित पक्ष अपनी दो नाबालिग बेटियों को स्टेशन में तलाशने के लिए पहुंचा था, तभी स्टेण्ड संचालक नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने को लेकर झगड़ पड़े। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर तलवार और डंडो से वार कर घायल कर दिया। दोनों पक्ष थाना मदनमहल पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। 10 अवैध शराब तस्करों पर सीधी कार्रवाई करते हुए थाना बरेला, गढ़ा एवं सिहोरा में एक महिला समेत 4 आरोपियों को 135 लीटर कच्ची शराब एवं 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार बताया कि गौर में कोसमघाट तिराहा मंडला जबलपुर रोड के पास 2 व्यक्ति कच्ची शराब लिये रोड के किनारे छुप कर बैठे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर कमलेश पटैल मोहन चक्रवर्ती उफ्र मटरू पर कार्रवाई कर 70 लीटर कच्ची शराब व मोटर सायकल जब्त की है 11 अधारताल थाना अंतर्गत शारदा कॉलोनी कंचनपुर में देर रात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर पुस्तैनी जेवरात और नगदी समेत करीब 40 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर, रफूचक्कर हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर अब सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है फिलहाल इस बुलेटिन में इतना ही नमस्कार