Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Jul-2021

1 कोरोनामहामारी को लोगों ने फिर किया नजरअंदाज । अनलॉक होते ही चेहरों से गायब हो गए मास्क। शैक्षणिक योग्यता को दरकिनार कर दसवीं पास को बना दिया मेट घटना के बाद भागे फिर रहे मुखबीरए खौफजदा है मृतक मुखबीर भागचंद का परिवार और ग्रामीण कोरोना जैसी भयानक महामारी से देश अभी पूरी तरह उभर भी नहीं पाया था कि अब तीसरे चरण में जानलेवा डेल्टा प्लस वेरिएंट वायरस अपने पैर पसार रहा है लेकिन जिले में लोगों ने सुरक्षा कवच को ही उतार फेंका है अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं और लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं पहले चरण के अनलॉक से ही लोगों के चेहरे से मास्क उतरना शुरू हो गया था जो अब लोगों के चेहरे से पूरी तरह गायब हो गया है भिडभाड़ वाली सभी जगहों पर लोग बेखौफ आ जा रहे हैं फिर वह चाहे दुकाने हो बैंक हो शादी समारोह हो या फिर भीड़भाड़ जगह लोगों के चेहरे पर मास्क दिखाई नहीं देता और ना ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। 2 ण्जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जानवा में सरपंच प्रतिनिधि धनीराम बोरकर ने बारिश के पूर्व ग्रामों में गंदा पानी जमा न होने और मच्छरों का प्रकोप और बीमारि ना फेलने संबंधी निर्णय को लेकर ग्राम के प्रति वार्डों की नालियों की साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है वहीं अवकाश के दिनों में भी सफाई मित्रों के द्वारा सफाई की जा रही यह बारिश के मद्देनजर रखते हुए हर वार्ड में जलभराव की स्थिति से निपटने की रणनीति के तहत मुख्य मार्गों सहित नालियों की गहराई तक मलमा निकाला जा 3 जिले की पंचायतों मे भ्रष्टाचार के मामले आए दिन उजागर होते रहते हैं ऐसा ही एक मामला वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमाड़ी का है जहां पर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा दसवीं पास मेट का चयन कर लिया गया जबकि बताया गया कि स्नातक पास महिला ने भी मेट के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था परंतु स्नातक पास महिला का चयन ना होना सवालों के घेरे में है कि आखिर कैसे पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर दसवीं पास महिला को मेट बना दिया और स्नातक की हुई महिला को दरकिनार करते हुए शैक्षणिक योग्यता की अवहेलना पंचायत द्वारा की गई । 4 दक्षिण बैहर की नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत लूद के बम्हनी निवासी भागचंद आर्मो की नक्सलियों के द्वारा विगत 29 जून की रात में की गई निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में काफी दहशत बानी हुई है। पुलिस के लिये काम करने वाले मुखबीर अपनी जान बचाने के लिये इधर उधर भागे फिर रहे है। बिठली सहित क्षेत्रीय ग्रामीणो को उम्मीद नही थी कि नक्सलियों के द्वारा भागचंद की हत्या कर दी जायेगी। जानकारो के अनुसार उसी रात में बिठली गांव कुछ और व्यक्ति भी नक्सलियों के टारगेट में थे। किंतु वे लोग उस रात में अपने घरो में नही मिल पाये थें। जिसकी वजह से उन लोगो की जान बच गई है। यह चर्चा आज बिठली क्षेत्र में लोगो के बीच चल रही है। इसी प्रकार बिठली क्षेत्र के पुलिस के लिये काम कर रहे ४ण्५ व्यक्ति भी दहशत की वजह से भूमिगत हो गये है। जानकारी के अनुसार २६ मई २०१२ बम्हनी के समीप पचामा दादार पहाडी पर पुलिस मुठभेंड के दौरान मारे गये दो नक्सलियों का बदला लेने के लिये कई लोग नक्सलियों की हिटलिस्ट में हैए जिनमें मृतक भी शामिल था। साथ ही साथ तेंदुपत्ता ठेकेदारो से नक्सलियों के नाम पर उगाही किये जाने का मामला भी समाने आया है 5 अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष पर बालाघाट जिले की सहकारी समितियों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसी कड़ी में लालबर्रा शाखा अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति मर्यादित जाम पंजीयन क्रमांक 38 में प्रबंधक डीके लिल्हारे के द्वारा कर्मचरियो सहित वरिष्ठ अधिकारियोंं मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया गया प्रबंधक पीके लहरी ने बताया कि वीरांगना रानी अवंती बाई बहु उद्देशिय कृषक सेवा केंद्र जाम में वृक्षारोपण के तहत प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी अलगण्अलग कर्मचारी को सौंपी गई हैए ताकि सभी पेेेड़ जीवित रह सकें और वृक्षारोपण का उद्देश्य सार्थक हो पाए