Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2021

1. कोविड वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है। आज 17 फरवरी को कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला चिकित्सालय बालाघाट के कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र जाकर कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। कलेक्टर आर्य ने कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के बाद बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई साईड इफेक्ट नहीं है। किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगाने से डारने एवं घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के बाद व्यक्ति अपने कार्य पर जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने कलेक्टर श्री आर्य को कोविड वैक्सीन टीका लगाये जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। 2. बालाघाट जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत बसपहरा के जंगल में हुई कथित पुलिस व नक्सली मुठभेड़ में मारे गये झामसिंह धुर्वे की मौत को लेकर कराई गई मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट आने के बाद आदिवासी समुदाय संतुष्ट नहीं हैं। जिन्होंने इस मामले को लेकर आदिवासी समुदाय के प्रमुखों की बैठक आयोजित कर अब न्यायालय जानेे का निर्णय लिया हैं। बैठक जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती भवन में संपन्न हुई। जिसमें मृतक झामसिंह के परिवार के सदस्यगण सहित आदिवासी संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान आदिवासी समुदाय ने प्रशासन की ओर से इस मामले की कराई गई न्यायिक जांच रिपोर्ट के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि झामसिंह की मौत में पुलिस को क्लीन चिट दी गई हैं जो सही नहीं हैं। असल में जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुये अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम व सदस्यों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में कहा गया हैं कि झामसिंह की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई हैं जो सही नहीं हैं। 3 पुलिस विभाग द्वारा 18 जनवरी से 18 फरवरी तक आयोजित 32 वां यातायात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन बुधवार को समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस उप महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सड़क दुर्घटना से बचने यातायात नियमों का पालन करने का लोगों से आव्हान करते हुये यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में पुलिस का आमजनों को भी सहयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी सहित नगर के प्रबुद्धजन भी शामिल रहे। 4 मॉयल नगरी भरवेली समीप ग्राम पंचायत मानेगांव मुरूम टेकरा की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच गांव में अवैध रूप से बिक रही कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मानेगांव में कुछ घरों में अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब बनाकर विक्रय की जा रही है। जिससे गांव का वातावरण खराब हो रहा है। गांव में शराब बिकने से युवा वर्ग भी नशा कर रहे है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध कच्ची शराब बनाने व बिक्री पर रोक लगाया जाए नहीं तो गांव की सभी महिलाएं आंदोलन करने बाध्य होगी। 5 कलेक्टर दीपक आर्य ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा और चिकित्सालय में साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए कुछ स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान सीएमएचओ मनोज पांडे, सिविल सर्जन एके जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।