Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Apr-2024

कटंगी पुलिस को मिली सफलता 8 बाइक भी की बरामद उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिये हुई परीक्षा आयोजित आदिवासी नाबालिग के लापता होने पर कार्यवाही नहीं किये जाने से नाराजगी मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग शहरों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्जीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को कटंगी पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है. पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग कंपनी की कुल 8 बाइक भी बरामद की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने मंगलवार को कटंगी थाने में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए इस बात का खुलासा किया है. पुलिस ने जिन 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। उनमें एक विकलांग के साथ एक नाबालिक अपराधी भी शामिल है. पुलिस ने चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिये परीक्षा 30 अप्रैल को जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों में सुबह 10.15 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट स्कूल में प्रवेश के लिये जिले से 1442 परीक्षार्थी दर्ज थे। इनमें 1176 उपस्थित व 266 अनुपस्थित रहे। इसी तरह मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिये दो परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा संपन्न हुई। इनमें कुल 532 परीक्षार्थी दर्ज थे जिसमें 462 परीक्षार्थी स िमलत हुये व 70 अनुपस्थित रहे। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में छात्रों के बैठने व गर्मी को देखते हुये पर्याप्त सुविधा की गई थी व परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम गारापुरी से एक आदिवासी नाबालिग लडक़ी के लापता होने पर महिला तस्करी की संभावना जताते हुये आदिवासी समाज के अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम के नेतृत्व में लडक़ी के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने बताया कि 15 वर्षीय आदिवासी लडक़ी को पड़ोस की एक लडक़ी द्वारा शादी में रिश्तेदारी में चलने की बात कर परिजन के बिना अनुमति के ले जाया गया। उसके बाद पड़ोस की लडक़ी व दो लडक़ों के साथ नागपुर जाने की जानकारी मिली। लेकिन पड़ोस की लडक़ी 23 अप्रैल को वापस गांव आ गई लेकिन ये लडक़ी नहीं पहुंची है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने 70 प्रतिशत वाली संस्थाओं के जिम्मेदारों को 8 दिन में करेंगे आंकलन बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला पंचायत सभागृह में जिले के राज्य शिक्षा केंद्रों के बीआरसी कक्षा 5 और 8 वी के प्राचार्य और जनशिक्षकों के साथ वर्ष 2023-2024 के परिणामों का आंकलन किया। बैठक के दौरान डॉ. मिश्रा ने उन बीआरसी प्राचार्य और जनशिक्षकों के साथ 7 दिनों में पुनः समीक्षा करेंगे जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 70प्रतिशत से कम है। ऐसे जिम्मेदारों ने बताए गए कारणों के दस्तावेज जैसे उपस्थिति रजिस्टर और अन्य जानकारी लेकर पहुचेंगे। साथ ही उन्होंने कटंगी खैरलांजी किरनापुर और सीएम राइज रजेगांव के प्राचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इनके अलावा अन्य बीआरसी प्राचार्य और जनशिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है। सस्पेंड के आदेश मंगलवार को ही जारी करने के निर्देश सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी को दिए गए।