Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Apr-2024

डीआईजी सचिन अतुलकर से मिलने आई महिला पर मामला दर्ज छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी सचिन अतुलकर वैसे तो अपनी फिटनेस और बेहतर पुलिसिंग को लेकर सुर्खियों में रहते हैं लेकिन पिछले दिनों एक महिला जो की बार बार उनसे बिना अनुमति के मिलने के प्रयास में थी उस पर उनके ही कार्यालय में पदस्थ आरक्षक द्वारा विभिन्न धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर को लेकर फिर चर्चा में है । सूत्रों की माने तो महिला पिछले कई दिनों से डीआईजी कार्यालय के आस पास देखी जा रही थी और सोमवार को डीआईजी सचिन अतुलकर से मिलने के प्रयास में जब उक्त महिला ने अनाधिकृत तरीके से कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। जिसके बाद डीआईजी कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ आरक्षक राहुल सिंह ने महिला पर अभद्रता और अनर्गल भाषा का उपयोग एवं धक्का मुक्की करने आदि की बात कही गई जिसके बाद उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। महिला नागपुर निवासी बताई जा रही है। उक्त महिला पर जिन धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है उसमें कुछ धारा आईटी एक्ट से भी जुड़ी है पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महिला द्वारा डीआईजी सचिन अतुलकर के नंबर पर मैसेज भी कई बार किया जा चुके हैं। नहर में गिरा ट्रैक्टर चालक की दबने से मौत संतरांचल के मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम मुनगापार में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनिंयत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे में चालक की दबने से मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुनगापार निवासी करन पिता दीनू चौधरी अपने ट्रैक्टर ट्राली में खाद भरकर खेत की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे में टैक्टर चालक करन चौधरी की दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत कोतवाली थाना अंतर्गत चंदनगांव में उमरानाला निवासी एक युवक बाईक सहित सिग्नल पोल से जा टकराया हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उमरानाला निवासी रोहित तिवारी अपने फूफा के यहां शादी में शामिल होने में आया था। यहां से वह देर रात घर लौट रहा था तभी चंदनगांव के पास सिग्नल पोल से जा टकराया हादसे में उसे गंभीर चोंटें आई थी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन तामिया छिंदी के ग्राम कुमहडी के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन देकर गांव में पानी की समस्या हल करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि कई सालो से उनके गाँव में पानी की किल्लत बनी हुई है लेकिन विभाग द्वारा यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा. जबकि गांव में स्ट्रीट लाइट की राशि का भुगतान होने के बावजूद अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. भाजपा कार्यालय में मनाया बंटी साहू का जन्मदिन भाजपा कार्यालय में बीते दिन भाजपा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. रोहना कला में चल रही शिव महापुराण रोहनाकला में शिव महापुराण कथा चल रही है जिसे सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धा यहां पहुंच रहे हैं.कथावाचक जया देवी द्वारा भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है.1 मई को पूर्णाहुति कलश विसर्जन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. बिना वर्दी के चला रहे थे बस पुलिस ने किया जब्त यातायात थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ 55 प्रकरण सीट बेल्ट न बांधने वाले चौपहिया वाहन चालकों के खिलाफ 8 प्रकरण तेज गति से वाहन चलाने वाले चालको के खिलाफ 1४ प्रकरण दर्ज किए गए और उनसे 1४000 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया।इसके अलावा चार पहिया वाहन चालको के द्वारा वातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर 86 वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 48000/- रूपये समन शुल्क राशि वसूल की गई।