Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-May-2024

जबलपुर में बुधवार दोपहर कार शोरूम के कबाड़ गोदाम में आग लग गई। मौके पर खड़ीं 5 पुरानी गाड़ियां जल गईं। एक नई गाड़ी भी चपेट में आ गई। घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के स्टार ऑटो मोबाइल्स की है। शोरूम भोपाल रोड पर बाइपास के पास है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। दमकल विभाग द्वारा आग को बुझाने का प्रयास जारी है. जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्धमुख बाईपास के आगे भीषण हादसा हो गया है. हादसे में मेट्रो बस चालक और स्वराज माजदा चालक को गंभीर रूप से चोटे आई हैं. मेट्रो बस में बैठे पांच यात्रियों को भी चोटे आई हैं स्थानीय नागरिकों के द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया है. जबलपुर चौकी प्रभारी विनोद पाठक के अनुसार श्रीमती पूजा ठाकुर द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज़ किया गया था. जिसमें दस्तावेज़ों के आधार पर विक्रेता सोनू खंडेकर तथा अन्य के विरुद्ध अपराध धारा 420 467 468 471 120 बी का मामला जांच में लिया गया है. धोखाधडी मामले में 3 हजार रूपये के ईनामी आरोपी मनीष पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पूछताछ हेतु रिमाण्ड पर लिया जा रहा है। एक्सपायर हो चुकी सिट्राजिन दवा का जखीरा जबलपुर की सड़कों पर फैला हुआ मिला है। सड़को पर हजारों की संख्या में एक्सपायर हो चुकी दवाएं के सड़को पर देखकर स्थानीय लोगों का नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है। स्वास्थ्य विभाग अब जल्द ही दुकानों के स्टॉक भी जांच करेगा। सीएमएचओ का कहना है इस तरह से सड़क पर प्रतिबंधित दवाओं का फेंकना गलत है। इन दवाओं के उपयोग से चाहे जीव-जंतु हो या फिर इंसान उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इसलिए इस तरह से सड़क पर इन दवाओं का फेंकना सरासर गलत है। जबलपुर मेँ युवा अन्न दूत योजना के तहत बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार ने युवाओं को शासकीय खादयान दुकानों मेँ राशन पहुंचाने के लिए लोन के माध्यम से ट्रक उपलब्ध कराये थे. जबलपुर मेँ अब इस योजना पर पलिता अलगता नजर आ रहा है. युवा अन्न दूत योजना का ट्रक रास्ते मेँ खड़े कर शासकीय राशन की चोरी करते एक वीडियो वायरल हुआ है.