Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2021

1 डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर हो। इसका प्रस्ताव सांसद राकेश सिंह ने रखा। वे इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से मिले और प्रस्ताव को विधानसभा से पारित कराने के लिए चर्चा की। सांसद राकेश सिंह ने बताया कि वीरांगना रानी दुर्गावती न सिर्फ महाकोशल की अपितु पूरे मप्र के गौरव थीं। उन्हें अपने राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए जाना जाता है। रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा महान थी उन्होंने अपने जीवित रहते हुए दुश्मनों को राज्य में आने नहीं दिया। श्री सिंह ने कहा रानी दुर्गावती ने सुशासन के चलते ऐसे जल प्रबंधन की मिसाल कायम की जिसे आज भी हम याद करते है और उनके ही शासन में जबलपुर में 52 ताल बनाये गए। उन्हीं की वजह से जबलपुर में पानी की कमी महसूस नहीं होती है। 2 सीधी जिले में घटित बस दुर्धटना के बाद जिले का आरटीओ अमला आज सक्रिय नजर आया। आईएसबीटी से निकलने वाली हर यात्री बस की जांच की गई। एक बस को जब्त भी किया गया। आरटीओ अमला बस में बैठने वाली सवारियों की गिनती में लगा रहा। 3 पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा आज माढ़ोताल थाने के कसौंधन वैश्य नगर में अमानक और नकली ब्रांड से घी बनाने वाले के मकान पर कार्रवाई की गई। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मकान तोडऩे की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही कल भी जारी रहने का अनुमान है। कारोबारी ने नकली घी की कमाई ये आलीशान मकान बनाया था । 4 देश में पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती कीमतों से मँहगाई लगातार बढ़ रही है। बढ़ती महगाई से मध्यम और गरीब परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में अब कांग्रेस पार्टी सड़को पर आकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। जबलपुर के बेलबाग चैराहे से घमापुर चैक तक कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई और केंद्र सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों के कहना है कि देश मे पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी होने से महगाई आसमान छू रही है जिससे खाद्य सामग्री के दाम बढ़ गए है। कांग्रेस पार्टी आने वाली 20 फरवरी को प्रदेश स्तर पर बंद का आयोजन कर रही है। 5 मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर मेडिकल कॉलेज के शौचालय में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं कैसे पहुंची। इस सवाल का जवाब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांगा है। विद्यार्थी मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। एनएसयूआइ के कार्यकता विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। ज्ञापन लेने कुलपति के उपस्थित होते हुए भी सहायक कुलसचिव के आने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन के दखल के बाद कार्यकर्ताओं ने पूरी घटना की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करवाने की मांग की। वहीं गोपनीय विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अतिशीघ्र उनके पद से हटाने की मांग की गई। 6 अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिये संस्कारधानी में धन का संग्रह किया जा रहा है। इस कार्य को करने में नारी शक्ति भी पीछे नहीं है। राम काजु कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम को आत्मसात कर माँ भारती क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन निधि संग्रह में अपने स्तर पर जुटी है। वे लगातार निधि संग्रह का कार्य कर रही हैं। 7. पेंशनर्स ने आज सिविक सेंटर में धरना देकर अपनी मांगों के संदर्भ में कलेक्टर कार्यालयजाकर एक ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार का ध्यान अपनी लंबित मांगों को लेकर आकर्षित किया। पेशनर्स के नेताओं ने कहा कि हमने अपनी समस्याओं का लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चैहान और मुख्य सचिव को पहले भी याद दिलाया था पर मांगें पूरी नहीं हुई इसलिये हम कलेक्टर कार्यालय तक मार्च निकालने सिविक सेंटर में जमा हुये हंै। 8. शहर में नर्मदा जयंती महोत्सव की शुरूआत आज से हो गई है। गौरतलब है कि शहर में नवरात्रि पर्व की तरह ही नर्मदा जयंती उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव में कही नर्मदा कलश स्थापित किये जाते हैं तो कहीं नर्मदाजी की प्रतिमा की स्थापना कर रेवा का पूजन अर्चन किया जाता है। नर्मदा उत्सव के लिये बनाये पंडालों में आज रात से नर्मदाजी की प्रतिमा की स्थापना का सिलसिला शुरू हो गया है। 9. घोडा अस्तपाल की जमीन से लेकर आगे माडल स्कूल तक सरकारी जमीन पर बनाये जा रहे व्यवसायी सह आवासीय भवन के लिये काटे गये वृक्षों की बंदरबांट हो गई है। ठेकेदार ने वृक्ष तो काट लिये पर उन्हें नगर निगम के भंडारगृह में जमा करने की बजाय मदन महल में कहीं बेच दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रकृति के साथ खिलबाड़ तो किया गया पर लकड़ी कहीं और बेची जा रही है। काटे वृक्षों की लकड़ी बाजार में अच्छी खासी कीमत है। 10. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, जबलपुर ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भेजा है। इसके जरिये विगत छह माह से मध्य प्रदेश में रियल इस्टेट नियामक प्राधिकरण अर्थात रेरा सक्रिय व क्रियाशील न होने से सामने आ रही परेशानी रेखांकित की गई। मंच के प्रांताध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे ने बताया कि रेरा में पद रिक्त होने से उपभोक्ताओं के कार्य अटके पड़े हैं। कई प्रोजेक्ट प्रभावित होने से लाखों युवाओं के रोजगार का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। प्रकरणों पर कार्रवाई के लिए कोरम ही नहीं बन पा रहा है। ऐसे में सुनवाई के बाद आदेश पारित होना बीरबल की खिचड़ी जैसा कार्य बन गया है। रियल इस्टेट नियमाक प्राधिकरण अधिनिमय की धारा-21 के तहत रेरा के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्तियां मुख्य न्यायाधीश सहित चयन समिति के अन्य सदस्यों की अनुशंसा के आधार पर होती है। राज्य शासन इस दिशा में हाथ पर हाथ धर कर बैठा है। 11. प्रदेश हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश कर बताया गया है कि प्रदेश के नौ जिलों में सीटी स्कैन लगाने में विलंब करने पर कंपनी पर 54 लाख रुपये की पैनाल्टी लगाई गई है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस संजय द्विवेदी की युगलपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई एक मार्च को निर्धारित की है। कटनी एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में कटनी, मंडला, रतलाम, बालाघाट, के जिला अस्पतालों में वर्ष 2017 में सीटी स्कैन मशीन लगाने का ठेका निकाला गया था। यह ठेका मेसर्स सिद्धार्थ एमआरआई व सीटी स्कैन कंपनी को मिला। कंपनी को फरवरी, 2019 तक जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाना था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई।