Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
30-Jan-2021

कोविड-19 महामारी के दौरान अ‚नलाइन शिक्षा या ई-एजुकेशन को काफी बढ़ावा मिला है। इसको सही तरीके से इस्तेमाल कर शैक्षिक असमानता को दूर किया जा सकता है। वित्त वर्ष 2020-21 के आर्थिक सर्वे में यह बात कही गई है। आर्थिक सर्वे के मुताबिक, बीते 2 साल में स्कूली छात्रों के स्मार्टफोन प्रयोग में 25.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों कहा कि 2021-22 का बजट ऐसा होगा, जैसा पिछले 100 सालों में नहीं देखा गया। उनके इस बयान ने लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। पिछले दिनों टिकट‚क और हैलो ऐप की पैरेंट कंपनी बायडांस ने अपना भारतीय कारोबार पूरी तरह से बंद कर दिया। इससे हजारों लोग बेरोजगार हुए। अब इनकी मदद के लिए भारतीय स्ट‚र्टअप्स आगे आ रहे हैं। बोलो इंडिया और चिंगारी जैसे कंपनियों ने कुछ कर्मचारियों को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। टेलीक‚म रेगुलेटर ट्राई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एयरटेल ने नवंबर में सबसे ज्यादा 43.7 लाख नए ग्राहक जोड़े, अब कंपनी का कुल यूजरबेस 33.465 करोड़ का हो गया है। इसी महीने रिलायंस जियो ने 19.3 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिसके बाद कंपनी का कुल यूजरबेस 40.829 करोड़ हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों को राहत देने के लिए राजस्थान सरकार ने वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) में 2-2 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के साथ अब राजस्थान में पेट्रोल पर वैट घटकर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी रह गया है। हालांकि इस कटौती के बाद भी राजस्थान वैट वसूलने के मामले में ट‚प राज्यों में बना हुआ है। अमेरिकी इकोन‚मी की ग्रोथ 2020 में शून्य से 3.5 पर्सेंट नीचे रही। यह जानकारी अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों से मिली है। 1946 के बाद पहली बार हुआ है जब अमेरिकी इकोन‚मी का साइज इतना ज्यादा घटा है। विश्व युद्ध खत्म होने के बाद वाले उस साल में अमेरिका का जीडीपी ग्रोथ शून्य से 11.6 पर्सेंट नीचे रहा था। इकोन‚मिक ग्रोथ के डेटा गुरुवार को जारी किए गए थे।