Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Jan-2021

कोरोना वायरस से राहत पाने के लिए अब बस एक दिन का इंतजार शेष है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 9 बजे टीकाकरण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सभी राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहेंगे। पहले दिन देश के तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबसे पहले टीका दिया जाएगा। किसान आंदोलन का आज 51वां दिन है। केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच आज 10वें दौर की बातचीत होनी है। वहीं, किसान नेताओं ने कहा कि सरकार के साथ बैठक जरूर कर रहे हैं, लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। हम सिर्फ कृषि कानूनों की वापसी चाहते हैं। साथ ही हमारी फसलों को एमएसपी की कानूनी गारंटी मिले। दिल्ली में नए संसद भवन के कंस्ट्रक्शन का काम आज से शुरू किया जाएगा। करीब 100 साल बाद नया संसद भवन बनने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 865 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। कई अहम प्रोजेक्ट्स डिजाइन कर चुके अहमदाबाद के आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने नए संसद भवन की डिजाइन तैयार की है। सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर 500 से ज्यादा वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे को चिऋी लिखी है। चिट्ठी में कहा गया है कि तुरंत शीर्ष कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू करने के निर्देश दें, क्योंकि फिलहाल चल रही वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उत्तरी और पश्चिमी-उत्तरी हवाएं पहाड़ों से बर्फीली हवाएं लेकर मैदान की ओर आ रही हैं। तटीय इलाकों को छोड़कर समूचे भारत में सर्द हवाएं चल रही हैं। मप्र के 11 जिलों में शीतलहर चल रही है। न्यूनतम तापमान में 5 से 7 डिग्री तक की कमी ने देश की दो तिहाई आबादी को ठिठुरा दिया है। यदि आप किसी लैंडलाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करना चाहते हैं तो आज से आपको पहले शून्य यानी 0 का बटन दबाना होगा। हालांकि लैंडलाइन से लैंडलाइन या मोबाइल से लैंडलाइन या मोबाइल से मोबाइल पर फोन करने की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। उन्होंने लिखा कि किसानों को फसल की लागत से 50 फीसदी अधिक मूल्य मिलना चाहिए लेकिन पूर्व में इस संदर्भ में सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों के बावजूद ऐसा नहीं हो रहा है। इस मुद्दे पर अब तक पांच बार आपको पत्र भेजा लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि फिलहाल वह यूपीए अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की मांग उठने के बाद से कांग्रेस असहज महसूस कर रही थी। ऐसे में सोनिया फिर सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाते रहने को तैयार हैं।