Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
09-Jan-2021

भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी पोंजी जैसी एक योजना के लिए जिम्मेदार है, जिसके कारण पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़ी धोखाधड़ी हुई। यह बात ब्रिटेन की एक अदालत में कही गई। अदालत इससे जुड़े प्रत्यर्पण मामले में अंतिम दौर की सुनवाई कर रही थी। दो दिवसीय सुनवाई का यह दूसरा दिन था। नीरव मोदी ने साउथ-वेस्ट लंदन के वांड्सवर्थ कारावास के अपने कमरे से वीडियोलिंक के जरिये इस सुनवाई में हिस्सा लिया। एयरलाइन कंपनियों को अब डोमेस्टिक फ्लाइट्स की सिर्फ 20 फीसदी सीटों का किराया मैक्सिमम और मिनिमम फेयर के बीच वाले किराए से कम रखना होगा। सरकार की तरफ से हुई कम किराए वाली ऐसी सीटों की व्यवस्था 24 फरवरी को खत्म होने वाली थी, लेकिन अब यह 31 मार्च तक लागू रहेगी। शेयर बाजार में रिलायंस और टीसीएस के बीच मार्केट कैप का अंतर घटकर 55 हजार करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल सितंबर में यह लगभग 6 लाख करोड़ रुपए था। दिसंबर तिमाही के लिए टीसीएस ने जो नतीजे जारी किए है उसके मुताबिक स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। दुनियाभर के लोग तेजी से स्मार्ट डिवाइसेस को अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल कर रहे हैं। शाओमी की एक स्टडी में यह बात सामने आई कि मार्च 2020 से स्मार्ट होम प्रोडक्ट खरीदने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सर्वे में सामने आया कि 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने महामारी के दौरान घर पर अधिक समय बिताने के कारण अपने आसपास के वातावरण में बदलाव किया। शीर्ष आर्थिक विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सरकारी कंपनियों के निजीकरण की दिशा में तेजी से बढने की अपील की। साथ ही उन्होंने पीएम को अंतरराष्ट्रीय पंचाटों के फैसलों को चुनौती देने से बचने और देश में ढांचागत निवेश में बढ़ोतरी करने की भी सलाह दी। अर्थशास्त्रियों ने इन सभी कदमों को निवेशकों का विश्वास लौटाने के लिए आवश्यक बताया है।