Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Dec-2020

सरकार के वार्ता के नए प्रस्ताव पर किसान संगठन शनिवार को फैसला ले सकते हैं। किसान संगठनों ने शुक्रवार को भी इस पर विचार किया। इस दौरान कुछ संगठन समाधान निकालने के लिए बातचीत करने के पक्ष में दिखे। किसान संगठन शनिवार को दोबारा मिलेंगे और तय करेंगे कि सरकार को क्या जवाब दिया जाए। इस बीच सरकार को उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में किसानों के साथ बातचीत शुरू हो सकती है। भारतीय रेलवे को कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन से 2400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधन आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को बताया कि ब्यास और अमृतसर के बीच रेलवे का एक पूरा हिस्सा कई दिनों से बंद है। इसके लिए गाडियों को तरणतारन होकर गुजारा जा रहा है। यह रास्ता लंबा है और इसकी क्षमता भी कम है जिस कारण कम ट्रेनें ही इस रास्ते से गुजर पा रही हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब से किसान शनिवार को दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली कूच के एक माह पूरे होने पर किसान नेता 15 हजार किसानों के साथ खनौरी सीमा से दिल्ली में प्रवेश करेंगे। किसान नेताओं ने दिल्ली कूच को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। 27 दिसंबर को डबवाली बॉर्डर से दिल्ली में 15 हजार किसान प्रवेश करेंगे। हत्या में वांछित आरोपी को शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल परिसर से दिनदहाड़े अगवा करने और उसके वकील से मारपीट करने का मामला सामने आया है। कुछ पुलिसकर्मी व दो-तीन अन्य लोग जेल में घुसकर आरोपी को मारपीट कर उठाकर ले गए, लेकिन जेल के गेट पर उनकी रजिस्टर में एंट्री तक नहीं की गई। जम्मू-कश्मीर में अब हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे। देश में अपनी तरह की इस पहली योजना के लागू होने से प्रदेश के सभी 1.30 करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात गुवाहाटी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनकी आगवानी की। पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक व वित्त मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि असम की अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह राज्य पार्टी कोर समिति और बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात करेंगे। कोरोना वायरस का टीका लगने के बाद एक साल तक लोगों का संक्रमण से बचाव कर सकता है। देश के पहले स्वदेशी टीकेेे पर दूसरे चरण के तहत किए गए परीक्षण के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। इसके अनुसार हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और आईसीएमआर के सहयोग से तैयार टीका कम से कम 12 महीने तक कोरोना से सुरक्षित रख सकताहै। टीका सभी उम्र के लोगों और महिला-पुरूषों में बराबरी से असरदार साबित हुआ है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ साथ ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानों में शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा नए साल से पहले ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान के भी 2 से 3 डिग्री नीचे गोता खाने की उम्मीद है। मोदी सरकार अयोध्या को आध्यात्मिकता के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में भी पहचान दिलाएगी। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय इसका खाका तैयार कर रहा है। इसके तहत अयोध्या के बारे में तो दुनिया जानती है, लेकिन भक्तों और दर्शकों को उन अनजाने स्थलों से भी रूबरू करवाया जाएगा, जहां भगवान श्रीराम से नाता रहा है। समुद्रतल से 13 हजार फीट की ऊंचाई और माइनस 25 डिग्री तापमान। दुश्वारियों के बीच उंबा गांव में पहली बार बल्ब जला तो ग्रामीणों की के चेहरे भी चमक उठे। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में दूरदराज गांव उंबा में पांच मोहड़ों के 97 घरों में पहली बिजली पहुंची। इससे पूरे इलाके में जश्न का माहौल बन गया।