Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Dec-2020

1 नए कृषि कानून एक प्रयोग - राजनाथ सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को किसानों से अपील की कि वे नए कृषि कानूनों को एक या दो साल के लिए "प्रयोग" के रूप में देखें और अगर उनसे कृषकों को फायदा नहीं होता है तो सरकार उनमें आवश्यक संशोधन करेगी। 2 विपक्ष अजेंडा चला रहा है - पीएम मोदी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेज दिए हैं। उन्होंने 6 राज्यों के किसानों से बात भी की। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेता अपना राजनीतिक अजेंडा चला रहे हैं और अपनी विचारधारा को किसानों पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। 3 अडानी और अंबानी की चौकीदारी कर रही भाजपा - ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि ‘’भारतीय जनता पार्टी झूठों की पार्टी है और वह किसानों की नहीं बल्कि अडानी और अंबानी की चौकीदारी कर रही हैं।’’ 4 किसानों के पास पास तर्क नहीं -पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गोयल ने शुक्रवार को कहा- दिल्ली बॉर्डर पर बैठे लोगों को गलतफहमियां हैं। वहां बैठे किसान एक ही इलाके से आते हैं। उन्होंने दो बार भारत बंद कराने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। उनके पास कोई तर्क नहीं है, इसलिए वे चर्चा से भाग रहे हैं। 5 अपोलो अस्पताल में भर्ती रजनीकांत दक्षिण भारत के सुपरस्टार 70 वर्षीय रजनीकांत को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रजनीकांत की तबीयत को लेकर अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक रजनीकांत का कोरोना टेस्ट भी किया गया था। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 6 टीआरपी घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच के मुताबिक टीआरपी में धोखाधड़ी का खेल साल 2016 से जारी था. 2016 से 2019 के बीच घरों से आने वाले डेटा में सबसे ज्यादा छेड़छाड़ की गई. मुंबई पुलिस ने इस बावत चार्जशीट दायर की है. 7 नीतीश कुमार को बड़ा झटका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बड़ा झटका लगा है और उनकी पार्टी के 6 विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू (JDU) के 7 में से 6 विधायकों ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है 8 उर्दू के मशहूर शायर शम्सुर रहमान नहीं रहे उर्दू के मशहूर शायर शम्सुर रहमान फारूकी का शुक्रवार को इलाहाबाद में निधन हो गया। 85 साल के फारूकी एक महीने पहले ही कोरोना से रिकवर हुए थे। पद्म श्री से सम्मानित फारूकी को 23 नवंबर को दिल्ली के हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें यहां एडमिट किया गया था। 9 PM किसान निधि योजना को ममता बनर्जी सरकार की 'ना', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि योजनाके तहत किसानों के खाते में 9 हजार करोड़ रुपये पहुंचाए हैं. हालांकि, सरकार की इस योजना में पश्चिम बंगाल सरकार शामिल नहीं हुई है. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी. उन्होंने बंगाल सरकार से योजना में शामिल होने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने किसान मुद्दे को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा है. 10 बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। दो प्लेयर्स टेस्ट डेब्यू करेंगे। ये हैं- शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा से लेकर ऋषभ पंत को सौंपी गई है। वहीं, रविंद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है।