सिंध उच्च न्यायालय ने अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख, फहद नसीम, शेख आदिल और सलमान साकिब को रिहा करने का निर्देश दिया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार पर्ल हत्याकांड की सुनवाई करते हुए सिंध हाई कोर्ट ने कहा कि चारों आतंकवादियों को जेल में रखना गैरकानूनी है। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच 31 दिसंबर की समयसीमा की समाप्ति से कुछ दिन पहले ब्रेग्जिट-बाद मुक्त व्यापार करार हो गया है। लंदन में डाउनिंग स्ट्रीट और ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। इस करार के साथ हजारों पृष्ठों के कानूनी दस्तावेज जुड़े हैं और इसका ब्योरा अगले कुछ दिन में आने की उम्मीद है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत के सख्त रुख पर तिलमिलाते हुए कहा है कि वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं उनमें भारत के साथ कूटनीतिक वार्ता की कोई संभावना नहीं है। मौजूदा हालात में भारत के साथ पीछे के दरवाजे से या फिर कूटनीतिक वार्ता की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वक्त संवाद के लिए परिस्थितियां उचित नहीं हैं। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उस समय सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी, जब अभियोजकों ने उनके कार्यालय की तरफ से किए गए अवैध भुगतानों के लिए उन पर मुकदमा चलाने से मना कर दिया। टोक्यो जिला सरकारी अभियोजन कार्यालय ने आबे के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण उन्हें संदेह का लाभ दिया है। आबे के कार्यालय की तरफ से ये भुगतान उनके समर्थकों की डिनर पार्टियां आयोजित करने के लिए किए गए थे। य दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.97 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 61 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है। जॉनसन का यह बयान उस वक्त आया है जब गुरुवार को एक ही दिन में मौतों का आंकड़ा 574 बढ़ गया। अमेरिका में कोरोना से राहत के संकेत नहीं हैं।