1 अब सामने आया कोरोना का तीसरा प्रकार कोरोना का एक और नया स्ट्रेन ब्रिटेन में मिला है. ये हाली ही पाए गए स्ट्रेन से ज्यादा खरतरनाक है. कोरोना का ये स्ट्रेन साउथ अफ्रीका से ब्रिटेन आया है. 2 वैक्सीन पाने वालों की लिस्ट तैयार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स समेत 51 लाख लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन्हें पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने गुरुवार को कहा कि सरकार ने वैक्सीन को रिसीव करने, स्टोर करने और प्रायरिटी कैटेगरी के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। 3 अब सरकार की किसानों से अपील कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 29वां दिन है। सरकार ने गुरुवार को एक और चिट्ठी लिखकर किसानों से बातचीत के लिए दिन और समय तय करने की अपील की। चिट्ठी में लिखा है कि किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए सरकार गंभीर है। 4 AGM मीटिंग में IPL के लिए बड़ा फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की गुरुवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 89वीं एनुअल जनरल मीटिंग में IPL के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। AGM में इस बात पर सहमति बनी है कि 2021 में टूर्नामेंट में पहले की तरह 8 टीमें ही खेलेंगी, लेकिन 2022 में दो टीमें और शामिल की जाएंगी। 5 किसानों के साथ प्रियंका हिरासत से कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 29वां दिन है। किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेता विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बावजूद मार्च निकालने पर प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 6 पिछले तीन-चार दिनों से ठंड से मिली राहत पिछले तीन-चार दिनों से ठंड से मिली राहत के बाद अब पारा फिर से लुढ़कने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने पंजाब-हरियाणा, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे मैदानी राज्यों में शीतलहर की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पूर्व से आने वाली हवा की वजह से आज से फिर ठंड के जोर पकड़ सकती है। 7 'कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ हमारी वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी'-मॉडर्ना कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद दुनियाभर में खलबली बढ़ गई है. इस नए स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में डर है और लोगों के मन में तमाम सवाल हैं. इसी बीच वैक्सीन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मॉर्डना ने कहा है कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ उसकी वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है. 8 सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के वनिगाम पेइन क्रेरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बात की पुष्टि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की है। जानकारी के मुताबिक सेना को वनिगाम पेइन क्रेरी इलाके में आतंकियों के मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की थी। 9 PM के कार्यक्रम में नहीं शामिल हुईं ममता पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में आर-पार की जंग छिड़ी है.गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वभारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया, प्रोटोकॉल के तहत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस इवेंट में शामिल होना था. हालांकि, उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया जिसपर अब विवाद हो रहा है. 10 शेयर बाजार लगातार 8वें हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ भारी विदेश निवेश के चलते शेयर बाजार लगातार 8वें हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 529.36 अंकों की बढ़त के साथ 46,973.54 पर बंद हुआ। क्लोजिंग के लिहाज से इंडेक्स का यह हाइएस्ट लेवल है। इससे पहले 18 दिसंबर को BSE सेंसेक्स 46,960.69 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि इंट्राडे में इंडेक्स ने 47,053.40 के स्तर को छुआ।