Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Dec-2020

भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध को आज 50 साल पूरे हो गए. युद्ध में भारतीय सेना की गौरवशाली जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘विजय दिवस’ के अवसर पर श्विजय ज्योति यात्राश् को राजधानी दिल्ली से रवाना भी किया. पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल को को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी. सनी देओल की ये सुरक्षा उनकी जान की खतरे को देखते हुए बढ़ाई गई है. वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत उनके साथ 11 जवान रहेंगे. कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। आज इस पर सुनवाई होगी। याचिका में कहा गया है कि धरना-प्रदर्शन से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आज सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी। सरकार और आंदोलन कर रहे कुछ किसान संगठनों में जारी तनातनी के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, एमएसपी जैसे है, वैसे ही बरकरार रहेगी। सरकार सिर्फ असली किसान संगठनों से बातचीत आगे बढ़ाने को इच्छुक है। उन्होंने कहा, देश के तमाम राज्य इन तीनों कानूनों का समर्थन कर चुके हैं। इसके बावजूद सरकार असली किसान संगठनों के साथ उनकी समस्याओं पर खुलकर बात करने को तैयार है। तोमर ने यह बयान यूपी के संगठन भारतीय किसान यूनियन (किसान) से मुलाकात के बाद दिया। कांग्रेस पार्टी में जारी वैचारिक मतभेद के बीच अप्रैल में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए संगठनात्मक चुनाव कराने पर विचार कर रही है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यह एक ऐसी प्रक्रिया होगी, जिससे 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से हुए नुकसान को कम किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि यदि राहुल गांधी चुनाव लडने के लिए तैयार नहीं हुए तो प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि नेतृत्व संगठनात्मक चुनावों पर विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है, लेकिन राहुल गांधी ने अभी भी पार्टी के नेताओं को संकेत नहीं दिया है कि वह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाहती है और हिंदू-मुस्लिम वोट आपस में बांटना चाहती है। पश्चिमी हिमालय से आ रहीं बर्फीली हवाओं से दिल्ली में ठंड बढ़ गई है। हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर की वजह से मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। नैनीताल की बात करें तो वहां न्यूनतम तापमान 5 और देहरादून में 8 डिग्री रहा। इस तरह दिल्ली में इन पर्वतीय शहरों से भी ज्यादा ठंड रही। वहीं दिल्ली में अधिकतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सोमवार को 19.4 डिग्री दर्ज हुआ था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक लड़की लक्ष्मी साई ने अपनी पाक कला का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए हर किसी को हैरत में डाल दिया। लक्ष्मी ने महज 58 मिनट में 46 व्यंजन पकाकर यूनिको बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में अपना नाम दर्ज कराया है। एसएन लक्ष्मी साई ने कहा कि मैं इसका श्रेय अपनी मां को देती हूं क्योंकि उन्होंने ही मुझे खाना बनाना सिखाया है। आज मैं बहुत खुश हूं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। केरल में आज स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतों की गिनती होगी। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के 244 केंद्रों में वोटों की गिनती हो रही है। राज्य चुनाव आयुक्त वी भास्करन ने कहा कि पोस्टल मतों की गिनती पहले होगी और ईवीएम मतों की बाद में गिनती होगी। कोरोना के कारण थमी तीर्थयात्री ट्रेन एक बार फिर पटरी पर लौटने लगी है। अगर आप ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने की सोच रहे तो इसके लिए रेलवे ने विशेष टूर पैकेज तैयार किया है। अगले महीने चलने वाली इस ट्रेन से प्रसिद्ध चार ज्योतिर्लिंग जिसमें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर एवं सोमनाथ के साथ द्वारकधीश मंदिर और साबरमती आश्रम के दर्शन होंगे। भारतीय नौसेना अपनी ताकत में और इजाफा करने जा रही है। इसके तहत अपने वारशिप की मारक क्षमता (फायर पावर) बढ़ाने के लिए ज्यादा दूरी तक मार करने वाली 38 ब्रह्मोस मिसाइलों को खरीदने की योजना बना रही है। इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जरिए करीब 450 किलोमीटर तक टारगेट को भेदा जा सकेगा। मिसाइलों को अंडर-कंस्ट्रक्शन विशाखापत्तनम क्लास वारशिप में फिट किया जाएगा, जिसे जल्दी ही नौसेना के बेड़े में शामिल किए जाने की उम्मीद है।