Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Dec-2020

1 किसानों ने कहा - हम सरकार नहीं खाएंगे एक भी दाना कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच आज 40 किसान नेताओं की सरकार के साथ विज्ञान भवन में बातचीत हुई । इस बीच लंच ब्रेक हुआ था, लेकिन किसानों ने सरकारी दावत खाने से मना कर दिया। वे अपना खाना साथ लाए थे, वही खाया। उन्होंने कहा कि सरकार का खाना या चाय मंजूर नहीं। 2 बेनतीजा रही किसान सरकार की बैठक सरकार संग बैठक में किसानों ने 37 प्वाइंट को गलत बताया। आंदोलनरत किसानों ने सरकार के साथ बैठक में तीनों बिलों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे। उनका कहना है कि वे जब तक तीनों बिलों को सरकार वापस नहीं ले लेती है, वे आंदोलन जारी रखेंगे। 3 जल्दी हल निकाले केंद्र सरकार - अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर किसान आंदोलन के मुद्दे पर बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दो किसानों की मौत पर गहरी संवेदना जताई है।सीएम अमरिंदर सिंह ने मृतक किसानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। साथ ही उन्होने गृह मंत्री अमित शाह से इस समस्या का हल जल्द निकालने की अपील की है। 4 कोरोना वैक्सीन पर भारत के लिए खुशखबरी देश के लिए सबसे अच्छी खबर आई है। दिसंबर के आखिर में या जनवरी की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है। दिल्ली-AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 5 दक्षिण में रजनी की नई पार्टी की होगी एंट्री दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। एक्टर ने 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया। रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के बारे में औपचारिक घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम कड़ी मेहनत करेंगे और जीतेंगे। 6 किसानों के समर्थन में प्रकाश सिंह बादल ने पद्मविभूषण लौटाया पंजाब के पूर्व सीएम और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने किसानों के समर्थन में पद्म विभूषण लौटा दिया है। उन्हें यह सम्मान 2015 में दिया गया था। इससे पहले हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट से इस्तीफा देकर साफ कर दिया था कि अकाली दल ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है। 7 शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग पश्चिम बंगाल से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर संसद का शीतकालीन सत्र जल्द बुलाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र के जरिए सभी सांसदों की मौजूदगी में कृषि कानूनों पर चर्चा करने पर जोर दिया है। 8 फ्लिपकार्ट से अलग हुई फोन पे डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे अब अलग कंपनी बन गई है। अपनी पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट की मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट से वह अलग होकर एक स्वतंत्र कंपनी बन गई है। इससे फोन पे का वैल्युएशन करीब 40 हजार 633 करोड़ रुपए आंका गया है।