Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Dec-2020

मोदी पिछड़े, पहले नंबर पर पहुंचे राजपूत सर्च इंजन याहू ने हर साल की तरह इस साल भी भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों की सूची जारी की है. इसमें बताया गया है कि वर्ष 2020 में लोगों ने सबसे ज्यादा दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को सर्च किया, 2017 के बाद यह पहला साल है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूची में नंबर वन हासिल नहीं किया है. इस साल पीएम मोदी दूसरे पायदान पर हैं. राजधानी दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज सातवें दिन भी जारी है. किसानों के कई संगठन दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. अब इन किसानों को हरियाणा की खाप पंचायतों का समर्थन भी मिल गया है. आज हरियाणा से बड़ी संख्या में खाप पंचायतें दिल्ली कूच करने वाली हैं. उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक भयानक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. बालू से लदे ट्रक के कार पर पलटने से यह हादसा हुआ. कार में 10 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके मुंबई दौरे के बीच मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म श्राम सेतुश् पर चर्चा की. मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में बनने जा रही फिल्म सिटी को लेकर भी बातचीत की गई. कोरोना संकट के बीच आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए लगातार दूसरे महीने अच्छी खबर आई है. नवंबर महीने में ळैज् का संग्रह 1,04,963 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह इस वित्त वर्ष में दूसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन है. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के डैम बनाने के ऐलान के बाद भारत ने उसे करारा जवाब दिया है। सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में बड़ा डैम बनाने का प्लान बनाया है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए थे। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने कहा- जस्टिस डिपार्टमेंट को अपनी जांच में अब तक इस तरह के कोई सबूत नहीं मिले हैं, दिल्ली के डॉक्टरों को पहली बार फेफड़ों का ट्रांसप्लांट करने में सफलता हाथ लगी है जबकि मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित था. ट्रांसप्लांट करने की स्थिति तब बनी जब 31 वर्षीय मरीज के फेफड़े पूरी तरह डैमेज हो गए.