Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Dec-2020

कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों से आज केंद्र सरकार बातचीत करेगी. इस बीच सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को लेकर हाईवे पर किसानों की बैठक चल रही है. देश के हाई प्रोफाइल नगर निगम में शामिल हो चुके ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान शुरू हो गया है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज सुबह सुबह वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वे हैदराबाद के लोगों से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं, भारत में सोना 0. 9 फीसद गिरकर 47680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। दिसंबर में 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है दाम बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान दुबई से मुंबई आ गए हैं. शाहरुख खान को हाल ही में यशराज फिल्म स्टूडियो के बाहर देखा गया. इस दौरान शाहरुख खान लंबे बाल और फ्रेंच दाढ़ी में अलग ही अंदाज में नजर आएं. रूस और अर्जेंटीना दोनों ही भूकंप में समानता ये रही कि दोनों जगह भूकंप एक ही समय पर आया है. हालांकि दोनों ही जगह फिलहाल किसी बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने नहीं आई है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 94.63 लाख हो गया है। इसमें 88.73 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.37 लाख मरीजों की मौत हो गई। अभी 4 लाख 40 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।