Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Nov-2020

1. संविधान दिवस पर दिल्ली में हो रहे दो दिनी किसान आंदोलन पर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने निशाना साधा है... केन्द्रीय कृषि कानून के विरोध में 26 और 27 नवंबर को होने जा रहे इस प्रदर्शन पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कृषि कानून का विरोध राजनीति से प्रेरित है... कमल पटेल ने कहा कि कृषि कानून का विरोध वो कर रहे हैं जिनकी दुकानदारियां और धंधे इस कानून से बंद हो गए हैं... जबलपुर पहुंचे कृषि मंत्री ने कहा कि अधिकांश लोगों ने केन्द्रीय कृषि कानून पढ़ा ही नहीं है.. कमल पटेल ने कहा कि इस एक्ट से ना तो मंडियां बंद हो रही हैं और ना ही समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद हो रही है बल्कि एक्ट के जरिए किसानों को और सुविधाएं ही मिलनी हैं... 2 तीन साल से आरक्षक बनकर रौब झाडऩे वाला युवक शातिर चोर निकला। गढ़ा पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा किया तो युवक को करीब से जानने वाले भी हैरान रह गए। आरोपी ने घर व रिश्तेदारों को भी यही बताया था कि वह जबलपुर के रांझी थाने में पदस्थ है। आरोपी शहर में किराए के मकान में रहता था। वर्दी पहन कर वह शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। उसने बाइक पर आगे-पीछे पुलिस लिखवा रखा था। पुलिस का आई कॉर्ड भी फर्जी बनवा लिया था। गढ़ा पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 5.23 लाख रुपए नकदी सहित 10 लाख रुपए के जेवर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। 3 भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे । एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रस्तावित आईपीओ के विरोध में, पुरानी पेंशन स्कीम सभी कर्मचारियों को देने के संबंध में, सभी सरकारी बीमा कंपनियों को निजीकरण की तरफ धकेलने के विरोध में व फार्मर बिल एवं सरकारी उपक्रमों का निजीकरण रोकने आदि मुद्दों पर 1 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। 4 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उप पंजीयक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और इस दौरान बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर दो उप पंजीयक श्रीमती चित्रा राय एवं मनोज बोरकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने नोटिस का सन्तोष जनक जबाब न मिलने पर दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिये हैं । शर्मा ने दोनों उप पंजीयकों की अनुपस्थिति को वरिष्ठ जिला पंजीयक निधि जैन की लापरवाही माना है तथा अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रख पाने के लिये उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है । 5 सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बैंककर्मी हड़ताल पर चले गए। इस कारण सभी व्यावसायिक और ग्रामीण बैंकों में कामकाज ठप रहा। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन का कहना है कि ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया और यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के बैंक प्रबंधन आंदोलन में शामिल हैं। स्टेट बैंक का यूनियन एनसीबीई और भारतीय मजदूर संघ का बैंक यूनियन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने भी हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है। 6 प्रदेश की खेल युवक कल्याण तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया गत सुबह जबलपुर पहुंची.. इस दौरान उन्होंने कहा की कोरोना वायरस संकट की वजह से प्रदेश के उद्योग धंधों पर विपरीत असर पड़ा है और ऐसे में रोजगार और नौकरियां भी प्रभावित हुयी है... इसके बावजूद उच्च और तकनीकी शिक्षा प्राप्त इंजीनियर युवाओं के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा नौकरी की व्यवस्था की जा रही है,, हालांकि अभी करोना संकट टला नहीं है इसके बावजूद राज्य सरकार नौकरी देने का भरपूर प्रयास कर रही है.. उन्होंने बताया कि खेल और तकनीकी शिक्षा विभाग में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं. 7 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जबलपुर में पार्किंग के लिए वैकल्पिक इंतजामों को लेकर राज्य शासन व नगर निगम से जवाब-तलब कर लिया है। इस सिलसिले में जारी नोटिस का जवाब पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जनहित याचिकाकर्ता ऑल इंडिया वूमेंस कॉफ्रेंस की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि शहर के रहवासी इलाकों के आसपास व्यावसायिक निर्माणों को हरी झंडी दे दी गई। आलम यह है कि नक्शा पास करते समय पार्किंग के प्रावधान का पालन करने की शर्त लगाई गई। लेकिन बाद में इस दिशा में कोई गंभीरता नहीं बरती गई। इस वजह से सड़कों के किनारे और ऊपर तक वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे यातायात अवरुद्ध होता है। साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। लिहाजा, जिन अधिकारियों ने नक्शे पास किए उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। 8 सैन्य प्रशासन ने आर्मी की जमीन से पांच हजार से ज्यादा अतिक्रमणकारियों को हटाने की तैयारी कर ली है। रक्षा संपदा अधिकारी डीईओ कार्यालय ने सदर, नर्मदा रोड, गोराबाजार के बंगलो-बगीचों अतिक्रमणों की जानकारी दिल्ली हेडक्वार्टर को भेजकर कार्रवाई शुरू करने अनुमति मांगी है। इसका कारण गोराबाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान पार्षद सुंदर अग्रवाल द्वारा शासकीय अमले से विवाद, हंगामा करना हो सकता है। न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2017कृ18 में कैंट बोर्ड प्रशासन ने रक्षा भूमि पर कई सालों से बसे लोगों को अतिक्रमणकारी मानकर उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में कैंट के विभिन्न वार्डों में रहने वाले 25 हजार मतदाताओं के नाम हटा दिए गए। 9 मप्र हाईकोर्ट ने जबलपुर में ऑटो की धमाचैकड़ी और नियमों का पालन न करने के चलते नए परमिट जारी करने पर लगाई गई रोक को बरकरार रखा है। दरअसल ऑटो ड्राइवर्स एसोसिएशन की ओर से रोक हटाने का आग्रह किया गया था। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ताओं ने ऑटो फाइनेंस कराया है, लेकिन परमिट नहीं जारी होने से वे इसकी किस्त तक नहीं चुका पा रहे हैं। लिहाजा, उन्हें परमिट जारी किया जाए। कोर्ट ने इस आग्रह को दरकिनार करते हुए अपने पुराने आदेश को बरकरार रखा है। ऑटो ड्राइवर्स एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ ने पक्ष रखते हुए नए परमिट जारी करने पर लगाई रोक हटाने का आग्रह किया। 10 कान्हा से 180 किमी दूर भटक कर दो जंगली हाथी जबलपुर के बरगी क्षेत्र में पहुंच गए हैं। जंगली हाथियों को देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घबरा में आ गए। कई ग्रामीणों ने बचने के लिए पास में लगे हाइटेंशन विद्युत टॉवर पर ही चढ़ गए। जंगली हाथी नर्मदा किनारे-किनारे भटक कर यहां पहुंचे हैं। वन विभाग का अमला खबर मिलते ही मौके पर पहुंचा। हाथियों को जंगल की ओर मोड़ दिया गया है। डीएफओ ने बताया कि क्षेत्र में मुनादी कराकर लोगों को रात में घर से बाहर न निकलने के लिए सतर्क कर दिया गया है। जंगली हाथी रात में निकलेंगे। 11 जबलपुर में अपराध है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन कुछ न कुछ वारदाते शहर में हो  रही है।  पुलिस है की हाथो में हाथ धरे बैठी नजर आ रही है।  गढ़ा  थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालाक जब अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में दो लोगो ने उसे रोका और पैसे की मांग की।  पैसा न देने पर एक आरोपी ने उसे धारदार हथियार मार दिया।  धारदार हथियार की चोट से पीड़ित हरिसिंह गौंड के कमर के निचले हिस्से में चोट आयी है जिसे मेडिकल में उपचार के लिए भेजा गया. 12 कोरोना से स्वस्थ होने पर 25 नवम्बर को 46 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 899 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 48 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 46 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 038 हो गई है और रिकवरी रेट 93.32 प्रतिशत हो गया है ।