Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Nov-2020

मध्यप्रदेश उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में घमासान मचा है। बिहार और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में पार्टी की दुर्दशा पर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सबसे पहले आवाज उठाई। उन्होंने कहा, लोगों ने अब कांग्रेस पार्टी को विकल्प के रूप में देखना बंद कर दिया है। यही नहीं, पार्टी के आला नेता ने भी एक सामान्य बात मना लिया है। सिब्बल का यह बयान पार्टी के कुछ नेताओं को अच्छा नहीं लगा। इसके बाद एक अन्य घटनाक्रम में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शाम साढ़े पांच बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। बिहार में सभी मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अब नई कैबिनेट की बैठक मंगलवार को बुलाई गई है, वहीं विधानसभा का विशेष सत्र 23 नवंबर को बुलाया गया है। बता दें कि राजभवन में हुए शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के अलावा 14 नेताओं ने राज्यपाल के समक्ष शपथ ली। नीतीश ने सोमवार को यहां बिहार के मुख्यमंत्री पद की सातवीं बार शपथ ग्रहण की । राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ भाजपा के सात मंत्रियों, जद (यू) से पांच मंत्रियों और हम पार्टी तथा वीआईपी पार्टी से एक-एक मंत्रियों ने शपथ ली। वरिष्ठ भाजपा विधायक नदंकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। सूत्रों ने बताया कि पटना साहिब से सातवीं बार विधायक चुने गए नंदकिशोर यादव को उनकी पार्टी के नेतृत्व ने इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने बिहार में पूर्ववर्ती राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया है। वह पिछली सरकार में पथ निर्माण विभाग के मंत्री थे। सूत्रों के मुताबिक, सदन के अध्यक्ष का पद राजग गठबंधन के भीतर बनी आपसी सहमति के अनुसार भाजपा के खाते में गया है। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई तो दी, लेकिन साथ में उन पर तंज कसना भी नहीं छोड़ा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, उम्मीद है आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। नीतीश ने 2015 का विधानसभा चुनाव राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन करीब 20 महीने तक महागठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बाद उन्होंने दोबारा भाजपा का हाथ थाम लिया था। भारतीय नौसेना के युद्धाभ्यास मालाबार का दूसरा चरण मंगलवार को उत्तरी अरब सागर में शुरू होगा। इसमें भारतीय नौसेना का विक्रमादित्य विमानवाहक पोत, अमेरिकी विमान वाहक पोत निमित्ज और ऑस्ट्रेलिया एवं जापान की नौसेना की अग्रिम मोर्चो पर तैनात पोत चार दिन तक सघन युद्धाभ्यास करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस युद्धाभ्यास के दौरान क्वाड समूह के देशों की नौसेनाओं द्वारा मिलकर कार्य करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए समन्वित अभियान का अभ्यास किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर यह विचार किया जा रहा है कि अलग-अलग किया जाए। सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में बताया। सूत्रों ने कहा कि हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है और आरंभिक स्तर पर ही चर्चा चल रही है। अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है, लेकिन ऐसे सुझाव आए हैं कि छोटी अवधि में दो सत्र के स्थान पर एकीकृत सत्र का आयोजन किया जाए। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से पांचवीं बार सबसे ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई हैं। 99 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है, वहीं 3797 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में 50 फीसदी कम जांच होने की वजह से संक्रमित मरीज भी कम आए। दिल्ली में स्थिति यह है कि इस माह में हर घंटे चार लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो रही है। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले दिल्ली में 95 लोगों की संक्रमण की चपेट में आने के बाद मौत हुई है। दिल्ली में एक दिन में यह तीसरा सबसे बड़ा मौत का आंकड़ा है। नकली चालान के जरिये जीएसटी चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने सोमवार से अभियान शुरू किया है। इसके तहत धोखाधड़ी जांचने के लिए जीएसटी पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जाएगा। जीएसटी परिषद की विधि समिति ने बैठक के बाद पंजीकरण प्रक्रिया और सुदृढ़ बनाने पर सहमति जताई। सूत्रों का कहना है कि फर्जीवाड़ा रोकने के लिए वित्त मंत्रालय कानून में बदलाव भी कर सकता है। नए पंजीकरण के साथ इसके निलंबन के नियमों को भी सख्त बनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से दोहराया कि वह सेना या सशत्र बलों में पोस्टिंग से संबंधित मामलों में दखल नहीं देता है। शीर्घ अदालत ने कहा कि यह सही है कि लद्दाख, अंडमान व निकोबार व पूर्वोत्तर राज्य आदि कठिन क्षेत्र हैं, लेकिन किसी न किसी को तो वहां तैनात करना ही होगा। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता कर्नल से कहा, आपको अपनी पोस्टिंग को लेकर शिकायत हो सकती है, लेकिन सेना में पोस्टिंग एक ऐसा मसला है जिस पर हम दखल नहीं देते। लद्दाख, अंडमान-निकोबार, पूर्वोत्तर राज्य कठिन इलाके हैं, लेकिन वहां भी किसी न किसी को तो तैनात करना होगा। पंजाब में बीते 50 दिन से चले आ रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे को 1,670 करोड़ का नुकसान हुआ है। यह नुकसान 1,986 यात्री ट्रेनों और 3,090 मालगाडियों को रद्द करने की वजह से हुआ है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल ट्रेन सेवाएं राज्य में निलंबित रहेंगी। केवल मालगाडियों की बहाली के प्रदर्शनकारियों के प्रस्ताव को रेलवे ने सिरे से ठुकरा दिया है। प्रदर्शनों के चलते रेलवे को रोजाना मालभाड़े में करीब 36 करोड़ का नुकसान हो रहा है। एक अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच मालभाड़े में भारी नुकसान हुआ है। पद्मश्री विजेता भारती शिवाजी समेत देश के दिग्गज कलाकारों ने उन्हें आवंटित सरकारी आवास खाली करने के आदेश पर नाराजगी जताई है। कलाकारों ने कहा, सरकार के इस फैसले से वह अपमानित और दुखी महसूस कर रहे हैं। इस साल अक्तूबर में केंद्र सरकार ने पंडित बिरजू महाराज, पंडित भजन सोपोरी, जतिन दास, उस्ताद एफ वसीफुद्दीन डागर और रीता गांगुली समेत 27 कलाकारों को 31 दिसंबर तक दिल्ली में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया था। प्रसिद्ध मोहिनीअट्टम नर्तकी भारती शिवाजी ने कहा कि आदेश से वह अब तक सदमे की स्थिति में हैं। हल्की बारिश और हवा के रुख में बदलाव से सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के सभी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में बड़ी गिरावट देखने को मिली। राजधानी में 214 अंकों के सुधार के साथ वायु गुणवत्ता गंभीर से खराब स्तर में पहुंच गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार को 435 था, जो सोमवार को 221 रिकॉर्ड किया गया। नवंबर के पहले 16 दिनों में यह दूसरा मौका है, जब वायु गुणवत्ता इतनी बेहतर हुई है। सफर का पूर्वानुमान है कि हवा की चाल थमने से 18 नवंबर को एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट आ सकती है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हिंसा के मामले में वांछित कांग्रेस के पूर्व मेयर आर संपत राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। संपत राज देवरा जीवनहल्ली नगरपालिका वार्ड से कांग्रेस पार्षद हैं और उन्हें बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। संपत राज एक निजी अस्पताल से फरार हो गए थे जहां उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती किया गया था। सीमा पर ही नहीं बल्कि साइबर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी भारत के लिए चीन सबसे बड़ी चुनौती है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राजेश पंत ने कहा कि वर्तमान परिवेश में साइबर हमले कई गुना बढ़ गए हैं। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक की ओर से सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राजेश पंत ने कहा कि हर दिन चार लाख मालवेयर पाए जाते हैं और 375 साइबर हमले होते हैं। ऐसे अभूतपूर्व समय में भारत कोरोना और साइबर हमला जैसी दो सी की चुनौतियों का सामना कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में गुपकर गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने पर भाजपा ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर निशाना साधा। भाजपा ने इसे गुप्तचर गठबंधन करार देते हुए कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य अनुच्छेद 370 बहार करना है, जो पाकिस्तान चाहता है। भाजपा मुख्यालय में सोमवार को पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, अब कांग्रेस गुपकर गठबंधन का हिस्सा है, तो उससे देश को बताना चाहिए कि क्या वह नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करती है, जिनमें उन्होंने चीन की मदद से अनुच्छेद 370 बहाल करने की बात कही थी।