Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-May-2024

मैं हिंदू-मुस्लिम करूंगा ... PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा अगर मैं हिंदू-मुसलमान करूंगा तो मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा. इसके अलावा भी अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने हिंदू और मुसलमान को लेकर की जाने वाली राजनीति पर खुलकर बात की और कहा वह कभी भी हिंदू और मुसलमान को नहीं बांटेंगे. रस्सा टूटा 1800 फीट नीचे जा गिरी लिफ्ट राजस्थान के झुंझुनू जिले के खेतड़ी के कोलियान खदान में लिफ्ट का रस्सा टूट जाने के कारण 14 लोग फंस गए थे. इनमें से अभी तक 8 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और फंसे हुए अन्य 3 लोगों को निकालने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसके साथ ही मौके पर आसपास की सभी एम्बुलेंस भी मौजूद हैं. जिला चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि खदान में फंसे सभी लोग सुरक्षित है. भारतीय मसालों की क्वालिटी पर FSSAI का बड़ा कदम भारत के दो दिग्गज़ मसाला ब्रांड MDH और एवरेस्ट मसाले की क्वालिटी पर सवाल उठने लगे हैं. अब इसकी जांच के लिए FSSAI ने नया कदम उठाया है।FSSAI के साइंटिफिक पैनल ने इथाईलीन ऑक्साइड पता लगाने को लेकर नया Analytical Method तैयार किया है. यह मेथड नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर ग्रेप्स पुणे ने वेलिडेट किया है. स्वाति की जान खतरे में पूर्व पति का दावा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दावा किया कि स्वाति की जान खतरे में है। स्वाति के साथ जो भी हुआ उसकी प्लानिंग की गई थी। नवीन ने कहा स्वाति सामने आएं और अपना पक्ष रखें।केजरीवाल के PA ने किसी के कहने पर बदसलूकी की संजय सिंह को सब पता है। आंध्र प्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर 6 लोग जिंदा जले आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के चिलकलुरिपेट के पास मंगलवार की देर रात एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां में आग लग गई जिसमें 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी बस चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी तभी यह हादसा हुआ है। ISRO ki नई सफलता उजागर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने हाल ही में आए सोलर इरप्टिव इवेंट को अंतरिक्ष में तीन अलग लोकेशन से कैप्चर किया है। ये तीन लोकेशंस हैं- पृथ्वी पृथ्वी और सूर्य के बीच L1 पॉइंट और चंद्रमा। इस सोलर इवेंट को सोलर स्टॉर्म यानी सौर आंधी भी कहा जाता है। वायु सेना का पोर्टेबल अस्पताल वायु सेना ने भीष्म पोर्टेबल क्यूबस का परीक्षण किया है। यह पोर्टेबल क्यूबस एक प्रकार के पोर्टेबल अस्पताल हैं। जिनकी मदद से आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए जरूरी इलाज की सामग्री पहुंचाई जाएगी। वायु सेना ने आगरा में इन पोर्टेबल क्यूबस का सफल परीक्षण किया है। मालदीव में सीक्रेट ऑपरेशन का दावा गलत भारत ने मंगलवार 14 मई को मालदीव के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें भारतीय सैन्य हेलिकॉप्टर के पायलटों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 2019 में मालदीव में एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया था। मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों ने हमेशा मालदीव के नियमों के मुताबिक काम किया है। TBO टेक का शेयर 55% ऊपर ₹1426 पर लिस्ट शेयर बाजार में आज 15 मई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 72850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी करीब 30 अंक की तेजी है। यह 22200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। IPL 2024: दिल्ली की जीत से राजस्थान प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हरा दिया। मंगलवार को दिल्ली की इस जीत से राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है। DC 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है।