भाजपा नेता पर यौन शोषण का आरोप भाजपा नेता और एडवोकेट जी देवराजे गौड़ा को शुक्रवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के गुलीहाल टोल गेट से हिरासत में लिया गया है। देवराजे पर एक महिला से यौन शोषण का आरोप है। देवराजे गौड़ा के खिलाफ एक महिला ने मॉलेस्टेशन का केस दर्ज कराया था। महिला ने कहा- गौड़ा ने मेरी संपत्ति बेचने में मदद करने के बहाने दस महीने तक शोषण किया। देवराजे पर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल के वीडियो लीक करने का भी आरोप है। इसे लेकर भी SIT ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। जेल से बाहर आकर क्या बोले केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा हनुमान जी के आशीर्वाद से करोड़ों- करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जज के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. साथ ही सीएम ने आज के अपने कार्यक्रम व रैली की जानकारी दी और लिखा कि आप सभी लोग भी जरूर आना. हनुमान मंदिर जाएंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे। वे कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे। इसके बाद 1 बजे वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। केजरीवाल 10 मई को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। जेल से निकलने के बाद उन्होंने एक रोड शो किया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा हमें सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं। तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं। दिल्ली में धूल भरी आंधी में दो लोगों की मौत दिल्ली NCR में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार की रात धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इस दौरान पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। तेज आंधी से कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। तूफान के कारण अलग-अलग हादसों में कुल 23 लोग घायल हुए हैं। हवा की रफ्तार 50 से 70 किमी प्रति घंटा के बीच दर्ज की गई है। परिवार के 5 सदस्यों की हत्या युवक ने की सुसाइड उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक शख्स ने अपने ही परिवार के पांच लोगों को मार डाला. फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना रामपुर-मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव की है. एसपी ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर था. उसे शराब पीने की भी लत थी. देर रात किसी बात पर घर में झगड़ा हुआ. जिसके बाद सुबह पांच बजे आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दे डाला. करप्शन से लूटे गए ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा - उन्होंने करप्शन में लूटे गए 17 हजार करोड़ रुपए विक्टिम्स को लौटा दिए हैं। साथ ही वह बोले मैं सलाह ले रहा हूं कि लोगों से लूटा गया धन उन्हें कैसे लौटाया जा सकता है। हमारी एजेंसियों ने 1.25 लाख करोड़ रुपए जब्त किए हैं। हम टीवी पर देखते हैं कि रुपयों के कई ढेर लगे हैं जो गरीबों और मिडिल क्लास लोगों से लूटे गए हैं। यह धन भी लोगों को लौटाया जा सकता है। इसरो की एक और कामयाबी तरल रॉकेट इंजन का टेस्ट सफल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. इसरो ने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीक की मदद से liquid rocket engine का सफलतापूर्वक टेस्ट किया है. इंजन को 665 सेकंड के हॉट परीक्षण से गुजरना पड़ा जो भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में 3डी प्रिंटिंग तकनीक की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. टिकट कटने के बाद बृजभूषण सिंह को एक और झटका महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में कैसरगंज से बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय हो गए हैं. दिल्ली की राउज रेवन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को उनके खिलाफ आरोप तय किए है. अदालत ने कहा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते साल 15 जून को चार्जशीट दाखिल की थी. बृजभूषण के खिलाफ धारा 354 समेत कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. पाकिस्तान ने PoK में लगाया कर्फ्यू PoK में बढ़ती महंगाई और बिजली कटौती के खिलाफ 10 मई को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। पाकिस्तान ने प्रदर्शन को रोकने के लिए PoK के मीरपुर जिले में कर्फ्यू लगा दिया है।लोग कर्फ्यू का विरोध कर रहे हैं। PoK के मीरपुर में पुलिस ने स्कूली छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे जिसमें कई स्टूडेंट घायल हो गए है। इसके जवाब में पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में लोग 11 मई को विधान सभा के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। गुजरात की प्लेऑफ उम्मीदें कायम:चेन्नई को 35 रन से हराया गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इसी के साथ टाइटंस ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। इस जीत से टीम 10 अंक के साथ 8वें नंबर पर है. चेन्नई 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं। गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी।