Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Nov-2020

सीहोर/ त्योहार की खुशियां तब है जब आप अन्य लोगो के चेहरों पर मुस्कान लेकर आए। इसी वाक्य को चरितार्थ करते हुए आज युवक कांग्रेस ने अनोखी लाल नगर मंडी के नागरिकों और बच्चों के बीच दिवाली मना कर किया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि इस अवसर पर युवक कांग्रेस द्वारा जोरदार आतिशबाजी करते हुए बच्चों को फटाके वितरित किए और नागरिकों को मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर ने कहा कि हर चेहरे पर मुस्कान लाना है राजनीति का लक्ष होना चाहिए। आज हम सब यहां आकर त्यौहार की खुशियों को बांट कर मन को अच्छा लगा। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि यह आयोजन जरूरतमंद लोगों के बीच में करने का युवक कांग्रेस का एक ही मकसद था की त्यौहार के उल्लास में हर नागरिक खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब, नेता प्रतिपक्ष राम प्रकाश चौधरी, राकेश वर्मा, राजू राजपूत, निशांत वर्मा, भगवानदास माक्र्रिया, मुन्ना शर्मा, मनीष मेवाड़ा, सुमित नर्रे, प्रिंस यादव चेतन बस्तावार, सूर्यांश जादौन, मोहित किंगर, अनुभव सेन, मनीष मेवाड़ा, मनोज शर्मा, राहुल भावसार, सर्वेस व्यास, हरिओम सिसोदिया, कमलेश यादव, मोहित गौर अभिषेक राठौर प्रिंस ठाकुर जितेंद्र विशकर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।