Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Nov-2020

1 कोरोनाकाल के बावजूद मप्र की सभी 28 सीटों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। प्रदेश में कुल 70 फीसदी मतदान हुए। इसके साथ ही सरकार और प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। अब 10 नवंबर को मतगणना होगी। मप्र में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुए। उसके बावजुद छुटपुट विवाद की घटनाओं के बीच सुमावली, भिंड और मुरैना जिले में फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं। इसके अलावा दो स्थानों पर बूथ कैप्चरिंग की भी घटना सामने आई है। 2 उपचुनाव के दौरान मतदाताओं के उत्साह को देखकर कहीं लगा ही नहीं की यह कोरोना संक्रमण का दौर है। प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा निर्वाचन 2018 में 72.93 और लोकसभा निर्वाचन 2019 में 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन उपचुनाव में कोरोना वायरस के बाद भी मतदाताओं का उत्साह दिखा। आगर मालवा में सबसे ज्यादा बदनावर में 81.26 फीसदी तथा सबसे कम ग्वालियर ईस्ट में 42.99 प्रतिशत वोट डाले गए। 2018 के चुनावों में इन सीटों पर 76.28 फीसदी वोटिंग हुई थी। 3 चंबल अंचल के भिंड और मुरैना में वोटिंग के दौरान हिंसा भी हुई। दोनों जिलों में चुनाव के दौरान कई जगह फायरिंग हुई, वहीं, भिण्ड के लिलोई गांव में कुछ लोगों ने ईवीएम में भी तोडफ़ोड़ कर दी। मुरैना के जौरी गांव में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के निवास पर भी फायरिंग हुई है। बमोरी क्षेत्र में घूमने पर गुना के भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इधर, मुरैना जिले में सुमावली विधानसभा सीट के कासपुरा और खनेता गांव में फायरिंग की घटना हुई। इसमें एक महिला को गोली लगी। यहां दो बाइक भी जलाई गईं। जौरा में बाहुबलियों ने मतदान रोकने की कोशिश की। इसकी शिकायत की गई है। इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर ईवीएम से वोटिंग करवाने पर सवाल उठाए। शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पहले ही हार की भूमिका बनाने लगी है। 4 भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के लिलोरी में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश हुई। इस दौरान ईवीएम क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के बाद कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने ईवीएम को तोड़ दिया। घटना मेहगांव के गोरमी और लोलोई गांव के पोलिंग बूथों पर हुई। मतदान केंद्र का पूरा सामान बिखर गया। लोग दहशत में यहां-वहां भागने लगे। इस घटना के बाद आधे घंटे तक मतदान केंद्र पर वोटिंग रुकी रही। घटना के बाद कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस बल भी पहुंच गया है। 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सबसे ज्यादा सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग में हैं। सुमावली विधानसभा क्षेत्र में फायरिंग की घटनाएं हुई हैं। सुमावली में 6 और भिंड जिले में 2 और मुरैना में एक स्थान पर फायरिंग हुई है। 5 मप्र में मंगलवार को 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान हुए। वैसे तो दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन सरकार बनाने व बचाने की मन्नत मांगने के तहत कई नेता मंदिर पहुंचे। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार बनाने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार बचाने के लिए भगवान की शरण में पहुंचे। मंगलवार सुबह पूर्व सीएम कमलनाथ गुफा मंदिर पहुंचे और वहां पर उन्होंने हनुमान जी के दर्शन करने के साथ ही उनकी पूजा अर्चना की। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर पर सुबह एक घंटे पूजा पाठ किया है। 6 कमलनाथ ने कहा मंदिर में दर्शन के पहले कहा कि प्रदेश की जनता गरीब हो सकती है, लेकिन मूर्ख नहीं हो सकती है। उन्हें अपना भविष्य पता है और वह इसी तरह से वोट करेंगे। जबकि 28 सीटें जीतने के दावे पर कहा कि मैं शिवराज नहीं हूं, मैं कोई दावा नहीं करता हूं। वहीं शिवराज ने कहा कि भाजपा दमदार वापसी कर रही है और 28 में से 28 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी। इसके अलावा कमलनाथ ने बड़ा आरोप भाजपा पर लगाते हुए कहा कि भाजपा को ये एहसास हो गया है कि वो हार नहीं रहे बल्कि बुरी तरह से पिट रहे हैं। इसलिए भाजपा शराब, पैसा, पुलिस और प्रशासन के जरिए जीतने का प्रयास कर रही है। लेकिन आम मतदाता इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। 7 मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच प्रदेश के अशोक नगर में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिससे प्रदेश की सियासी हलचल तेज हो गई है। वायरल ऑडियो में सिंधिया किसी कार्यकर्ता से चुनाव में पूरी तरह से जुट जाने का आग्रह करते दिख रहे हैं। साथ ही यह भी कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि मेरी प्रतिष्ठा दांव पर है, मेरा साथ दो। उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह वायरल ऑडियो ग्वालियर-चंबल इलाके में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े चुनावी संघर्ष की ओर इशारा कर रही है। 8 मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह से ही 28 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच खबर है कि लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव पर चुनाव आयोग ने एफआइआर दर्ज कराई है। मंत्री भार्गव पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। बाजना गांव में गुप्त बैठक के फोटो और वीडियो फुटेज सामने आने के बाद बाजना थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। बड़ा मलहरा क्षेत्र में मतदान से पहले देर रात गुप्त बैठक करते लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने भार्गव के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। 9 मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव के बीच एक बार फिर से ईवीएम को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ईवीएम हैक होने की आशंका जताई। इसको लेकर दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि विकसित देश चुनावों में ईवीएम का उपयोग नहीं करते हैं। क्योंकि ईवीएम में एक चिप लगी होती है, जिसे हैक किया जा सकता है। भाजपा द्वारा ईवीएम हैक किए जाने की आशंका दिग्विजय सिंह ने जताई है। दिग्विजय सिंह की ईवीएम को लेकर आशंका पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया। मंगलवार को वोटिंग के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा की। मीडिया चर्चा में सीएम ने कहा कि कांग्रेस अपनी पराजय का ठीकरा एक बार फिर ईवीएम पर फोडऩे को तैयार है। 10 शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान में आज इस क्षेत्र के बूडदा गांव के ग्रामीणों ने अपने विस्थापन की मांग को लेकर विरोध स्वरूप यहां मतदान का बहिष्कार किया। बूडदा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अपर ककेटो डैम के निर्माण के दौरान उनका सही ढंग से विस्थापन नहीं किया गया है और इसलिए विरोध स्वरूप वह मतदान नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने शिवराज सरकार सहित कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए विरोध के कारण वह उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे हैं और किसी ने भी यहां पोलिंग क्रमांक 7 और 8 पर वोट नहीं डाला है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुनवाई ना होने के कारण वह मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे हैं। 11 शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला ने आरोप लगाए कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन के संरक्षण में पक्षपात हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला ने कहा कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर जो बीएलओ तैनात किए गए हैं वह भाजपा के पक्ष में ग्रामीणों को वोट डलवाने के लिए काम कर रहे हैं और जाखनोद गांव में उन्होंने स्वयं एक बीएलओ को पकड़ा और इसकी शिकायत प्रशासन के अधिकारियों से की है।