Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-May-2024

बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माटे की १४ वर्षीय नाबालिक आदिवासी बालिका की हत्या के मामले में सर्व आदिवासी समाज ने आक्रोश जताते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल म.प्र शासन के मु यमंत्री ग्रह मंत्री व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि मृतिका की आरोपियों द्वारा उसके साथ दुराचार कर हत्या कर लाश जंगल में फेंक दिया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाये। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया जावे। शीघ्र मांग पर अमल नहीं किया गया तो पूरे जिले का आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने बाध्य होगा। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में उप संचालक कृषि राजेश कुमार खोबरागड़े के मार्गदर्शन में बीज निरीक्षकों द्वारा आगामी खरीफ सीजन को देखते हुये कृषि आदान विक्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण एवं जांच में ततपरता से कार्यवाही में जुटा हुआ है। मंगलवार को लालबर्रा के ओम एग्रो एजेंसी गर्राए मां भवानी कृषि केन्द्र मानपुरए केशव बीज भंडार मानपुर तथा पटले कृषि केन्द्र लालबर्रा का औचक निरीक्षण बीज निरीक्षक श्रीमती प्रीति पंद्राम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों की जांच कर विभिन्न् बीज कम्पनियों जैसे.जीएसएम एग्रीटेग प्रालि जीवालागिक्स प्रालि पाट एग्री बायोटेक बर्लिन एग्रो सीड्स फार्म के बीजों के नमूने लिये गये। बालाघाट कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉण् गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया। ज्ञात हो कि जिले के नियमित रूप से सर्विस वोटर्स के मत लिफाफे प्राप्त हो रहे है। प्राप्त लिफाफे आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखें जा रहें है। सहायक नोडल अधिकारी पीबी गजेंद्र कठाने ने बताया कि मंगलवार को ७ इटीपीबीएस प्राप्त हुए है। बालाघाट जिले में अब तक कुल ९८१ इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को मत्‍स्‍य प्रक्षेत्र गर्रा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में मत्स्य प्रक्षेत्र केंद्रों के बारे में जानकारी ली। साथ ही गर्रा स्थित इस प्रक्षेत्र की पूरी कार्य प्रणाली तथा केंद्र में तैयार किये जाने वाले बीज तथा उनके वितरण की पूरी प्रक्रिया जानी। जिला मत्स्य अधिकारी श्रीमती पूजा रोड़गे ने बताया कि प्रति वर्ष जिले में 25 करोड़ मत्स्य बीज तैयार होते है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन एवं महिला टेलर के प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ। प्रशिक्षण में 10 प्रखंडों के 68 प्रशिक्षणार्थियो ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के ब्यूटी टिप्स सुंदर दिखाने की कला फैशन डिजाईन सिलाई विभिन्न प्रकार की ड्रेस बनाना की कला व्यक्तित्व एवं व्यवसायिक कुशलता निखारने की जानकारी दी गई।