शहर के सरेखा रेल्वे क्रासिंग में करोड़ों की लागत से ओवरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें वार्ड नंबर 30 सरेखा में सवा दो करोड़ की लागत से पाईप लाईन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसका ठेका दिव्यालय कंपनी द्वारा लिया गया है। सोमवार शाम विधायक अनुभा मुंजारे ने इस कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में अनियमितता और गड़बड़ी होने पर नाराजगी जताते हुये नगर पालिका को जिम्मेदार ठहराया और जल्द ही पाईप लाईन बिछाने अलग नाली खोदकर पाईप डाले जाने को लेकर ठेकेदार और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद सहित नपा का अमला भी मौजूद रहा। बालाघाट. महाविद्यालय के एलएलबी विषय के छात्र-छात्राओं ने युनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी करने का आरापे लगाते हुये इस मामले की जांच कर पुन: परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि छिंदवाड़ा युनिवर्सिटी ने जो परिणाम घोषित किया। उसमें पहले सेमेस्टर में करीब 76 छात्र थे जिसमें महज 13 छात्र ही पास हुये है और तीसरे सेमेस्टर में 59 बच्चे थे जिसमें 3 ही पास हुये है और विशेषकर एक ही विषय को टारगेट किया गया है। बालाघाट. कलेक्ट्रेट कार्यालय में पुताई का काम कर रहे एक श्रमिक को मधुमक्खी ने हमला कर घायल कर दिया है। घायल 50 वर्षीया सखाराम पाटिल को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। कार्यालय नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने यातायात प्रभारी की बैठक राखी गई। बैठक में प्रत्येक रविवार को लगने वाले इतवारी बाजार में फुटकर विक्रेता की बैठक की व्यवस्था एवं पार्किंग सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से व्यापारियों को भी बैठक में शामिल किया गया। बैठक में व्यापारियों को डस्टबिन या बोरी में कचरा रखने के का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रतिदिन होने वाले बाजार के कचरे के लिए ट्रॉली निर्धारित स्थान में रखने का निर्णय लिया गया साथ ही प्रत्येक सोमवार इतवारी बाजार की नालियों को 15 कर्मचारी की गैंग लगाकर सफाई की जाएंगे। प्रतिदिन मंडी में आने वाली रोड पर टू व्हीलर थ्री व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों को 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा और प्रत्येक रविवार को 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगा इस निर्णय पर व्यापारियों ने अपना-अपना समर्थन दिया। लामता तहसील के अंतर्गत वन विभाग के अधिकारियो से मिलीभगत कर आम नीम जामुन की लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा है जबकि फलदार वृक्षों की कटाई की अनुमति अनुमति कलेक्टर के द्वारा दी जाति है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है ठेकेदारों द्वारा बिना अनुमति के आम पेड़ो की कटाई कराकर बिना वन विभाग के हेमरिंग और परिवहन अनुज्ञा लिए परिवहन किया जा रहा रहा था। इसी बीच उड़न दस्ता टीम द्वारा मोरिया ग्राम में आम की लकड़ी का परिवहन करते समय छापा मारी कार्यवाही की गई इस दौरान मोरिया में कटे आम की लकड़ी को ठेकेदार द्वारा अरनामेटा ग्राम के भूमि स्वामी हक की भूमि में खाली करा दिया गया । जबकि उस भूमि में एक भी आम के वृक्ष नही है इसके बावजूद लकड़ी तस्कर द्वारा मोरिया की लकड़ी को अरनामेटा के किसानो की भूमि में खाली करा दिया गया ।