Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-May-2024

बोतल मे कीड़ा देखकर हैरान हुआ ग्राहक राजपुर क्षेत्रान्तर्गत शिखर फॉल पर एक गाड़ी गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल थानाध्यक्ष राजपुर मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल पर एक गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी राजपुर पुलिस ने मौके पर एसडीआरएफ के साथ राहत और बचाव कार्य शुरू किया एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्तियों को काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया चिलचिलाती धूप मे आपका भी गला सूखता होगा और आप अपना गला तर करने के लिए मसाला जीरा ड्रिंक इस्तेमाल करते है तो हो जाइए सावधान क्योंकि मसाला जीरा बोतल का ड्रिंक पीने से आप गंभीर बीमार भी हो सकते है या अपनी जान भी गवा सकते है ऐसा हम इस लिए कह रहे है कि मसाला जीरा मे सील बन्द बोतल मे कम्पनी की लापरवाही से जीवित कीड़ा तैरता हुआ देखा गया है आपको बता दे कि रुड़की क्षेत्र के किसनपुर जमालपुर गाँव मे गर्मी की तपीस बढ़ती देख एक मुस्तुफा नामक ग्रामीण ने अपनी नजदीकी कैराना की दुकान से मसाला जीरा मंगाई जिसके बाद पोतल पर नजर पड़ी तो देखा कि सील बन्द बोलत के अंदर एक बड़ा जीवित कीड़ा तैर रहा है जिसको देखकर ग्रामीण हक्का बक्का रह गया मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामीनारायण घाट पर नहाने पहुंचे एक एनआरआई गंगा में बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर आई। दोनों टीम संयुक्त रूप से गंगा में एक साथ ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल एनआरआई का कुछ पता नहीं चला है मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि कुछ दिनों पहले 59 वर्षीय एनआरआई प्रगनेश लंदन से अपनी पत्नी पिनाकी और पुत्र आनंद के साथ भारत आए। वह मुनिकीरेती के स्वामीनारायण आश्रम में रुके हुए थे। आज सुबह प्रगनेश अपनी पत्नी और बेटे के साथ स्वामीनारायण गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे। नहाने के दौरान प्रगनेश अचानक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। रविवार की शाम को तेज आंधी के चलते गुरुद्वारा मार्ग के समीप लगा हुआ पोल डिग्री कालेज की दीवार पर गिर गया गनीमत रही की वह पोल किसी के ऊपर नहीं गिरा और बड़ा हादसा होने से टल गया बता दे काफी लम्बे समय से वह पोल गला हुआ था जिसे समय रहते बदला नहीं गया वहीं उसके बराबर में एक और पोल गला हुआ है जो अब गिरने की कगार पर है l उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रस्तावित है । चुनाव की सभी तैयारियाँ प्रशासन ने लगभग लगभग पूरी कर ली है दूसरी तरफ़ सभी राजनीतिक पार्टिया भी अपने की निकाय चुनाव के लिए तैयार बता रही है । इस तैयारी के बीच में उत्तराखंड की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था अपना परिवार ने भी संकेत दिया है कि वह भी इस बार निकाय चुनाव में भाग ले सकते है । अपना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने सीधे तौर पर तो नहीं कहाँ लेकिन संकेत दे दिया है की प्रदेश का हाल देख कर सभी बुद्धिजीवी वर्ग और सामाजिक संगठनों को एक मंच पर आ कर इस राज्य के लिए लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है राष्ट्रीय स्तर पर एम्स की आयोजित एमडी की परीक्षा में नकल कराने वाले दो डॉक्टरों सहित पांच लोगों को पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन टैबलेट तीन मोबाइल दो मेडिकल संबंधित किताब और एक लग्जरी कार बरामद की है एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकल कराने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान एम्स में कार्यरत डॉक्टर अमन डॉक्टर वैभव मुख्य आरोपी अजीत विजुल गौरा और जयंत के रूप में हुई है।