Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Oct-2020

छिन्दवाड़ा जिले के ग्रामीण छेत्रो में दुर्गा विसर्जन के दौरान नही किया जा रहा प्रशाशन कि गाईडलाईन का पालन ,बिना मास्क पहले ही सैकड़ों की संख्या में उमड़ रही है भीड़ मृत बच्चे को गर्भाशय से निकाल कर बचाई भैस की जान, समय बीतने के बाद भी नही हो रहा था प्रसव, पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उपसंचालक डॉ एचजीएस पक्ष वॉर ने किया किया इलाज कुंडी पूरा थाना अंतर्गत युवक के द्वारा कथित तौर पुलिस प्रताड़ना से मौत के मामले में भीम आर्मी संगठन ने की मुआवजे की माग, कहा 10 लाख के साथ परिजनों को मिले साशकीय नॉकरी 100 फ़ीट के नही सिर्फ 21 फ़ीट के रावण का होगा 26 अक्टूबर को दहन, कोरोना के कारण दशहरा मेदान में सिर्फ 200 लोगो के बैठने की बनाई गई व्यवस्था, साढ़े 6 बजे बिना आतिशबाजी ही होगा दहन श्री श्री मां हिंगलाज शक्ति पीठ में किया गया 2601 मनोकामना कलशो का विसर्जन। मां हिंगलाज की आरती- हवन पूजन के बाद 11 कन्याओ के सिर पर 11 कलश रखकर मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किए गए कलश की जगह पर ही पानी के कृत्रिम कुंड में पानी भरकर मनोकामना कलशो का विसर्जन मंदिर समिति के सदस्यों एवं कर्मचारियों के द्वारा किया गया।