राज्य
मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने डिजिटल चुनावी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 28 विधानसभा क्षेत्रों में जाने वाले इन रथों पर लगे पोस्टरों से ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह गायब रहे। गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल संभाग में 16 सीटों पर होने वाले चुनावी क्षेत्रों को सिंधिया का गढ़ माना जाता है ।और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ की सरकार को गिरा कर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई थी । वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सफाई देते नजर आए ।