Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Oct-2020

1. आई पी एल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के शुरू होते ही शहर मे कोरोना काल के दौरान सटोरियो की दुकान सजकर आनलाईन सट्टा खिलाने का कारोबार चलाने की खबर गत दिनों ई एम एस टीवी ने प्रमुखता से दिखाई थी और पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया था। जिस पर पुलिस ने संज्ञानलेते हुए शहर मे आई पी एल आनलाईन सट्टा बाजार संचालित करने वाले कारोबारियो पर शिंकजा कसते हुए पिता राजेन्द्र बोपचे सहित डिलेश भोरगढ़े समनापुर को गिरफ्तार कर लिया वही पुत्र लक्की बोपचे फरार है। गिरफ्तार हुए आरोपियो के पास से 44लाख 22हजार रूपए नगदी व दो मोबाईल जप्त किया गया। वही पुलिस ने यह भी बताया कि मोबाईल के जप्त होने पर अब और भी सटोरियां पुलिस के शिंकजे मे आने की संभावना है। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब का पक्का मकान देने का वादा किया था लेकिन ठेकेदारों की मनमानी से इस योजना पर पलीता लग रहा है । लालबर्रा तहसील के ग्राम जाम में रेत ठेकेदार द्वारा महंगे दामों में रेत उपलब्ध हो रही है यही नहीं नेवरगांव से छिंदलई तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क भी ओवरलोड डंपर की आवाजाही से पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। 3. विगत दिनों से शहर मे युवा वर्ग नशीली दवाओं का सेवन कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का कार्य करने की घटना हो रही है। जिस पर पुलिस ने नशीली दवा का खुलासा किया है। जिसमे नशीली दवा मामले में एक मेडिकल व्यवसायी किराना दुकानदार सहित अन्य 3 लोगो को पकड़ा गया है। जो बिना डॉ पर्ची के नशे की दवा बेचते थे। बताया गया कि बिसन पिता सोमजी नागेश्वर निवासी वार्ड न ४ शांति नगर का अपनी बैहर रोड़ शारदा मंदिर के आगे स्थित अनाज किराना दुकान में अल्प्राजोलम नशीली दवाएं बेचता है। आरोपी बिसन नागेश्वर की दुकान मे दबिश देकर भारी मात्रा मे अल्प्राजोलम टेबलेट ३० पत्ते कुल 300 गोलिया बरामद की गई। 4. कटंगी तिरोड़ी रेल परियोजना के निर्माण कार्य के लिए जिन किसानों की भूमि रेल्वे ने अधिग्रहित की थी उन किसानों को तय शर्तो के मुताबिक नोकरी नही मिल पाई जिस कारण जिन किसानों ने अपनी जमीन रेल्वे को दी थी उन्होंने ६ अक्टूम्बर से तिरोड़ी में विरोध प्रदर्शन करते हुए भूखहताल पर बैठ गए है। दरअसल किसानों ने 6 अक्टूम्बर से परियोजना का निर्माण कार्य बंद कराने का फैसला लिया था परंतु अब किसानों ने काम को यथावत चालू रखते हुए भूखहताल का फैसला लेकर भूखहताल पर बैठ गए है। 5 । जिले में 36 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पाजेटिव 33 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1314 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 947 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 349 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार नगरीय क्षेत्र बालाघाट के मोतीनगर के 4 मरीज, बैहर चौकी का 1 मरीज, सरस्वती नगर का 1 मरीज, रजा नगर का 1 मरीज, वार्ड नंबर.23 के 4 मरीज, गर्रा बालाघाट का 1 मरीज, भरवेली के 3 मरीज, आंवलाझरी का 1 मरीज शामिल है। 6 वैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के तहत बालाघाट के ग्राम मानेगांव मे कमलेश पिता नारायण कुम्हार के रिहायशी मकान से ५ लीटर हाथ भट्टी शराब, चेतराम पिता रहयन मरार मानेगांव से ५ लीटर हाथभट्टी शराब, मुन्ना नारबोदे के रिहायशी मकान से ५ लीटर हाथभट्टी शराब एवं अनिता आगरेकर पति विनोद महार निवासी रट्टा के कब्जे से १० लीटर हाथ भट्टी शराब एवं १५० किग्रा लाहन बरामद कर अवैध रुप से कब्जा पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के चार प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। जिसकी अनुमानित कीमत १५ हजार रुपये हैं। 7 उत्तरप्रदेश के हाथरस में वाल्मिकी समाज की युवती के साथ सामूहिक दूष्कर्म और हत्या के बाद आधी रात में उसके अंतिम संस्कार किये जाने को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी मौन प्रर्दशन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मेंगांधी प्रतिमा के पास कांग्रेसियों के द्वारा मौन प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार, यूपी सरकार प्रदेश कर शिवराज सरकार में माता और बहनों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया। हालांकि इस मौन प्रदर्शन में भी कांग्रेसी नेताओं का केवल दिखावा ही नजर आया। मौन व्रत पर बैठे कांग्रेसी टाईमपास करते हुए एकदूसरे से बतियाते और मोबाईल चलाते नजर आये।