Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
06-Oct-2020

1 सरकार ने लग्जरी आइटम और तंबाकू पर लगने वाले टैक्स पर सरचार्ज को बढ़ाने का फैसला लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजस्व की कमी को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इससे यह फैसला जीएसटी की 42वीं बैठक के दौरान लिया गया है। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने सरचार्ज को पांच साल से आगे बढ़ाने पर मंजूरी दे दी है। 2 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक 7, 8 और 9 अक्टूबर को होगी। इसकी जानकारी आरबीआई ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है। बैठक के अंतिम दिन यानी 9 अक्टूबर को आरबीआई के गवर्नर शक्ति कांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। खबर है कि कल से होने वाली इस 3 दिवसीय बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया जा सकता है। 3 अमेरिका की दिग्गज बेवरेज कंपनी पेप्सिको भारत में अपने मशहूर कोल्ड ड्रिंक ब्रांड माउंटेन ड्यू को 17 साल से चोरी के नाम से बेच रही है। कोर्ट के एक फैसले ने इस पर मुहर लगा दी है। हैदराबाद की सिविल कोर्ट ने पेप्सिको की ओर से दाखिल ट्रेडमार्क उल्लंघन के केस को खारिज करते हुए भारतीय कंपनी मैगफास्ट बेवरेजेस के हक को बरकरार रखा है। हैदराबाद की मैगफास्ट बेवरेजेस के चेयरमैन सैय्यद गाजीउद्दीन के मुताबिक, उन्होंने वर्ष 2000 में माउंटेन ड्यू नाम से पीने के पानी का कारोबार शुरू किया था। यह कारोबार हैदराबाद के साथ पूरे देश में चल रहा था। 4 देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 12 प्रतिशत का इजाफा करने का निर्णय किया है। यह ऐसे समय में फैसला लिया गया है जब कोविड-19 की वजह से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने भी इसी तरह का फैसला लिया था। इसके साथ ही बैंक बोनस भी देगा। दरअसल कोरोना में घरेलू और वैश्विक बैंकों में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की सैलरी में कटौती और छंटनी हुई थी। हालांकि निजी क्षेत्र के इन तीनों बैंकों ने सैलरी वृद्धि के साथ बोनस भी कर्मचारियों को दिया है। 5 इस साल नवरात्र में आपको आलू खाना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, मंडी में 30 रुपए किलो मिलने वाले आलू की कीमत अभी 45 से 50 रुपए तक पहुंच गई है। नवरात्र के कारण दाम में आगे और इजाफा होने की संभावना है। आलू के दाम में बढ़ोतरी की मुख्य वजह आवक में कमी है। राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में बीते कुछ दिनों से आलू का थोक भाव 25 से 30 रुपए प्रति किलो चल रहा है। 6 आईसीआईसीआई बैंक ने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज लेने वाले ग्राहकों के डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की है। ये ऐसा करने वाला देश का पहला बैंक है। जो लोग बैंक से लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें बैंक वीजा प्लेटफॉर्म वाला डेबिट कार्ड ऑफर कर रही है। आईसीआईसीआई बैंक ने ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लेने वाले ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की अनुमति देने के बाद यह सुविधा शुरू की है। ओवरड्राफ्ट भी एक तरह का लोन होता है जो लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज कहलाता है। यह सुविधा भी पर्सनल लोन की ही तरह होती है। 7 भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज सालाना आधार पर इस साल अगस्त में 47ः घटकर 1.75 बिलियन डॉलर (12.85 हजार करोड़ रु.) हो गया है। जबकि 2019 में भारतीय कंपनियों ने विदेशी वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) के जरिए कुल 3.32 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया था। अगस्त में भारतीय कंपनियों ने ईसीबी के तहत लगभग 1.61 बिलियन डॉलर का विदेशी कर्ज की रकम जुटाई। यह आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी किया था। 8 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) इस साल बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आ रही है। इस साल ग्रामीण भारत में पक्का मकान बनाने की संख्या अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इस साल महज 0.06 प्रतिशत मकान ही बन पाया है। ऐसे में सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। बता दें कि सरकार ने 31 मार्च 2022 तक 2.47 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 1.21 करोड़ घर मार्च 2019 से मार्च 2022 तक पूरे होने हैं। 6 अक्टूबर तक 1.68 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है। यह दूसरे चरण के तहत पूरे किए जाएंगे। 9 हुंडई इंडिया ने क्रेटा के पेट्रोल वैरिएंट में एक नया बेस ट्रिम जोड़ा है, जिससे एसयूवी की शुरुआती कीमत कम हो गई है। लेकिन बाकी के ट्रिम लेवल्स की बात करें तो, इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन - 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है। 10 इस त्योहारी सीजन में उपभोक्ता खर्च में पिछले साल के मुकाबले एक तिहाई यानी 33 फीसदी की गिरावट आ सकती है। इस कारण कोरोनावायरस से परेशान लोकल रिटेलर्स का संकट और बढ़ सकता है। लोकलसर्किल्स की एक सर्वे रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। सर्वे में शामिल अधिकांश उपभोक्ताओं का कहना है कि वे छोटे पारंपरिक सामान और गिफ्ट पैक बाजार जाने के बजाए ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं।