पुलिस की रात्रिकालीन गश्त खुले में शराब पीते मिलने पर लगवाई उठक-बैठक रितु भंडारकर की हत्या के विरोध में कलार समाज ने सौंपा ज्ञापन खनिज विभाग की नाक के नीचे हो रहा बैलगाडिय़ो द्वारा रेत का अवैध उत्खन्न बालाघाट पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार रात सीएसपी वैशाली सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। गश्त के दौरान खाली प्लॉट और सुनसान स्थानों पर कुछ युवक खुले में शराब पीते मिले। पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर उठक-बैठक करवाई और भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने की चेतावनी दी। शराब ठेकेदारों को भी दुकान के सामने शराब सेवन न करवाने के निर्देश दिए गए सीएसपी वैशाली सिंह ने रात्रि निरीक्षण के दौरान गर्ल्स हॉस्टल पहुंचकर छात्राओं से सुरक्षा संबंधी चर्चा की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है जिसके तहत हर रात वरिष्ठ अधिकारी पैदल गश्त करेंगे और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। 27 नवंबर की रात भी पुलिस ने देर तक विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी रखी। बैहर आमगांव में गत दिनों एक युवक द्वारा दिन दहाड़े कलार समाज की एक बेटी रितु भंडारकर की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में २८ नवम्बर को जिला सर्ववर्गीय कलार समाज द्वारा शहर के आम्बेडकर चौक समीप स्थित तुरकर भवन में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि इस प्रकरण को फास्टट्रेक कोर्ट में चलाया जाए व आरोपी को कड़ी सजा दी जाए। मृतिका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व तत्काल शासन-प्रशासन से मिलने वाली मुआवजा राशि दिया जाए। इस दौरान जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के पदाधिकारी सहित पीडि़त परिवार व स्वजातीयजन भी शामिल रहे। जिले के रेत घाटों में इन दिनों अवैध उत्खनन का नया तरीका तेजी से बढ़ रहा है। ट्रैक्टरों पर लगातार कार्रवाई के बाद अब बैलगाड़ियाँ बड़े पैमाने पर रेत ढोने में जुट गई हैं। सुबह से देर रात तक बैलगाड़ी चालक 500 रुपए प्रति ट्रॉली के हिसाब से रेत निकालकर सप्लाई कर रहे हैं लेकिन खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही गायखुरी भमोड़ी चिचगांव वारासिवनी कटंगी सिकंद्रा रेंगाटोला खैरलांजी सहित कई क्षेत्रों में रोजाना सुबह 6 बजे से बैलगाड़ी नदी में पहुंचकर उत्खनन कर रही हैं। ट्रैक्टरों पर कड़ी कार्रवाई के बावजूद बैलगाड़ियों को अनदेखा किया जाना स्थानीय लोगों में सवाल खड़े कर रहा है। रायल्टी बढ़ने के बाद ट्रैक्टरों की आवाजाही कम हुई लेकिन बैलगाड़ियों के माध्यम से अवैध रेत कारोबार बेखौफ जारी है। मलाजखंड थाना क्षेत्र के ग्राम करू गांव के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नेवरगांव निवासी प्रकाश उईके (20) अपनी मां के साथ 27 नवंबर को बैंक से लाड़ली बहना योजना की राशि निकालकर लौट रहा था। रास्ते में करू गांव के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी बाइक भिड़ गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों के पांच लोग घायल हुए। सभी को बिरसा अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत में प्रकाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने खैरलांजी किरनापुर और लांजी में खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की। निरीक्षण में कई होटल व दुकानों में गंदगी अस्वच्छता और बिना खाद्य लाइसेंस संचालन पाया गया। हरिओम किराना संजय होटल रोमन किराना और होटल शिवराज को नियम उल्लंघन पर बंद कराया गया। टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने भी जांच हेतु लिए। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 बूढ़ी में 43 वर्षीय महेश पिता मोहन सोनवाने का शव 28 नवम्बर की शाम लगभग 4 बजे आमा तालाब में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महेश 26 नवम्बर की शाम से लापता था जिसके लिए परिजनों ने अगले दिन गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने महेश के साथी कमलेश कोहरे पर संदेह जताया जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में कमलेश ने महेश को तालाब में धकेलने की बात स्वीकार की। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। स्थल पर एएसपी उपाध्याय सीएसपी वैशाली सिंह और फिंगरप्रिंट टीम मौजूद रही।