Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
19-Nov-2025

शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में आज 19 नवंबर को बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़कर 84900 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी 50 अंकों की तेजी के साथ 25950 पर कारोबार कर रहा है। IT और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में मजबूती है जबकि फाइनेंस और एनर्जी सेक्टर दबाव में हैं। पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज जारी की जाएगी। देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा। पीएम मोदी यह किस्त जारी करेंगे। योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं जो सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। ग्लोबल इंटरनेट आउटेज की बड़ी घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X चैटजीपीटी कैनवा सहित दुनिया की करीब 75 लाख वेबसाइट्स कई घंटों तक डाउन रहीं। सर्वर प्रोवाइडर क्लाउडफ्लेयर में आई बड़ी समस्या इसकी वजह बनी। हैरानी की बात यह रही कि आउटेज की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी बंद हो गई। इसी बीच खबर है कि टाटा मोटर्स सेंसेक्स से बाहर हो सकती है जबकि यह इसके शुरू होने (1986) से अब तक इंडेक्स का हिस्सा रही है। देश का पहला इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी हब भारत का पहला गीगास्केल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी हब आंध्र प्रदेश में बनने जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने सरला एविएशन के साथ एक समझौता किया है। यहां eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा जो भविष्य के हवाई ट्रांसपोर्ट सिस्टम का बड़ा कदम माना जा रहा है। चालू खाता घाटा बढ़ने का अनुमान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई रिपोर्ट के मुताबिक देश का चालू खाता घाटा (CAD) वित्त वर्ष 2026 में बढ़कर GDP के 1.7% तक पहुंच सकता है। इसमें बढ़ते आयात शुल्क दबाव और अक्टूबर 2025 में रिकॉर्ड 41.68 अरब डॉलर के व्यापार घाटे को मुख्य वजह बताया गया है। ब्लैकस्टोन ने Mphasis में हिस्सेदारी बेची दुनिया की प्रमुख इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन ने आईटी कंपनी एम्फैसिस में अपनी 9.5% हिस्सेदारी बेचकर 4726 करोड़ रुपए जुटाए। शेयर औसतन 2625.59 रुपए प्रति शेयर की दर से बेचे गए। इस बिक्री के बाद एम्फैसिस में ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी घटकर 30.64% रह गई। दिन के अंत में एम्फैसिस का शेयर 1.10% गिरकर 2659.70 रुपए पर बंद हुआ।