Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Sep-2020

कोरोना संक्रमण के दौर में संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है.लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई इस सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है. कांग्रेस लोकसभा में चीन की ओर से बार बार की जा रही घुसपैठ की कोशिशों को उठाने जा रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में चीन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं सीपीएम दिल्ली दंगा के मामले में पार्टी के नेता सीताराम येचुरी का नाम आने को मुद्दा बना रही है. सीपीएम सांसद एएम आरिफ ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली दंगों के चार्जशीट में सीताराम येचुरी का नाम डालने पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, श्संसद सत्र नियत समय पर शुरू हो रही है। कोरोना भी है और कर्तव्य भी। सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना। मैं उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। इस बार लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन में अलग-अलग समय पर होगी। संसद की कार्यवाही शनिवार-रविवार को भी चलेगी। सभी सांसदों ने इसे स्वीकार किया है। जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। हम चाहते हैं कि दुनिया के किसी भी कोने से जल्द से जल्द इसकी वैक्सीन विकसित हो, हमारे वैज्ञानिक सफल हों और हम इस समस्या से सभी को बाहर निकालने में सफल हों। देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को कम करने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई गई है। याचिकाकर्ता ने शीर्ष अदालत से कहा है कि केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को इसके लिए एक विशेषज्ञ कमेटी गठित करने का निर्देश दे। भारत इस साल भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) में 180 देशों के बीच 80वें स्थान पर रहा था। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह सूचकांक ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की तरफ से तैयार किया जाता है, जो इन देशों में सार्वजनिक क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के स्तर पर आधारित माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट में यह जनहित याचिका भाजपा नेता व एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय की तरफ से दाखिल की गई थी। दिल्ली हिंसा मामले में यूएपीए के तहत दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। खालिद पर आरोप है कि उसने पूर्वोत्तर दिल्ली की हिंसा में सहयोग किया था। दो सितंबर को उमर खालिद से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने छह घंटे तक पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि उमर खालिद ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। जरूरत पड़ने पर उमर खालिद को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। कानून की पढ़ाई करने की इच्छुक 77 साल की बुजुर्ग महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। महिला ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के उन ताजा नियमों को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है, जिनमें कानून की पढ़ाई के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 साल निर्धारित की गई है। याचिकाकर्ता ने आयुसीमा तय किए जाने को संविधान में दिए अधिकारों का उल्लंघन बताया है। उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद की रहने वाली राजकुमारी त्यागी ने यह कदम तीन साल के एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश की अपनी अर्जी ठुकरा दिए जाने के बाद उठाया है। राजकुमारी त्यागी ने पहले से ही बीसीआई के इस नियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में ही अपनी याचिका को भी शामिल किए जाने की गुहार लगाई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की आलोचना की जा सकती है, उन्हें सराहा जा सकता है, लेकिन नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 2017 के चुनाव में यह भाजपा को स्वीकार भी करना पड़ा था। अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण का ग्राफ भी बढ़ रहा है, इस सबके बीच हरीश रावत की मौजूदगी उत्तराखंड में लगातार बनी हुई है। कहने वाले कह रहे हैं कि हरीश रावत मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं। खुद हरीश रावत इन मुद्दों पर बोले और बेबाकी से बोले। साफ किया कि उनकी मंजिल सिर्फ उत्तराखंड तक ही सीमित नहीं है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक पूर्वी उतर प्रदेश समेत देश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी तरह निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने भी कहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे के दौरान नई मानसूनी हवा चल सकती है। इस कारण मानसून के इस बार अपने अनुमानित समय से 15-20 दिन देरी से लौटने के आसार बन रहे हैं। आमतौर पर मानसून 10 सितंबर के आसपास तक वापस हो जाता है। स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडे के अनुसार देश भर पर बने मानसूनी सिस्टम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने के साथ ही इसके पास ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। दिग्गज जमीनी नेता, राजनीति के अजातशत्रु और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (74) का रविवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं रविवार शाम करीब पौने आठ बजे उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना के विधानमंडल परिसर में लाया गया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित विभिन्न दलों के नेताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। आज यानि सोमवार को वैशाली जिला के उनके पैतृक गांव शाहपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने बताया कि धोखेबाज निर्यातकों से जुड़े 56 कस्टम ब्रोकरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। सीबीआईसी ने कहा कि अगस्त 2019 से निलंबित चल रहे 56 कस्टम ब्रोकरों में से 37 दिल्ली के हैं। सीबीआईसी के मुताबिक, एनालिटिक्स एंड रिस्क मैनेजमेंट महानिदेशालय ने धोखेबाज निर्याताकों के लिंक में मौजूद कस्टम ब्रोकरों की जांच करने के बाद इन 56 ब्रोकर पर कार्रवाई की गई है। सीबीआईसी की जांच के दायरे में 62 कस्टम ब्रोकर रखे गए थे। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस के मुताबिक, गोघाट इलाके के खनाती गांव के रहने वाले गणेश रॉय शनिवार शाम से लापता थे। रविवार सुबह गांव के पास ही एक पेड़ से उनका शव बरामद हुआ। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, रॉय की हत्या टीएमसी के गुंडों ने की है और इलाके के पार्टी कार्यकर्ताओं में दहशत पैदा करने के लिए रात में शव को पेड़ से लटका दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं लटकाकर मारना नया चलन बन गया है। भाजपा के बढ़ते समर्थन से सत्तासीन पार्टी डर गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिंदी दिवस 14 सितंबर को देशवासियों को संबोधित करेंगे। गृह मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि उनके संदेश का प्रसारण डीडी नेशनल चौनल पर सुबह 10रू30 बजे किया जाएगा। इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों को हिंदी दिवस की बधाई दी। गृह मंत्री ने कहा, एक देश की पहचान उसकी सीमा व भूगोल से होती है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी पहचान उसकी भाषा है। भारत की विभिन्न भाषाएं व बोलियां उसकी शक्ति भी हैं और उसकी एकता का प्रतीक भी। सांस्कृतिक व भाषाई विविधता से भरे भारत में ‘हिंदी’ सदियों से पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। देश में कोरोना के एक्टिव केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आज इनकी संख्या 10 लाख हो जाएगी। रविवार को 93 हजार 215 मरीज बढ़े। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 48 लाख 45 हजार 3 हो गई है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि अगले साल यानी 2021 के पहले तीन महीने में वैक्सीन आ सकती है। हालांकि, अभी कोई डेट देना मुमकिन नहीं होगा। सोमवार सुबह अभिनेत्री कंगना रनोट बहन रंगोली के साथ मुंबई ने मनाली के लिए रवाना हुईं। मनाली के लिए निकलने से पहले एक्ट्रेस ने दो ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले रविवार को अभिनेत्री के घर के संबंध में एक नया नोटिस मुंबई बीएमसी की ओर से भेज दिया है। यह नोटिस कंगना के खार स्थित फ्लैट्स के अंदर किये गए अवैध निर्माण को लेकर है। बीएमसी का कहना है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण कराया गया है। मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत को लेकर वकील सतीश मानशिंदे आज बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से निचली अदालत में दो बार दोनों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। इन दोनों के अलावा ड्रग्स केस में गिरफ्तार अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा भी जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की पढ़ाई आंशिक तौर पर शुरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी कर दिया है। 21 सितंबर से क्लास लगना शुरू हो जाएंगी। मंत्रालय ने कहा- इंस्टीट्यूट खोलने से पहले हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट से सलाह लेना होगी। दूसरे शहर से आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल भी खुल सकेंगे। हालांकि, बाहर से आने के बाद छात्र को क्लास अटैंड करने से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके लिए इंस्टीट्यूट में क्वारैंटाइन सेंटर भी बनाना होगा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शाम करीब पौने छह बजे यह हमला हुआ। पुलवामा के परिगाम में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। तुरंत सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद आतंकी भाग खड़े हुए। फ्लाइट में फोटोग्राफी पर अपने फैसले के 24 घंटे बाद ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने यू-टर्न ले लिया है। डीजीसीए ने रविवार को कहा कि फ्लाइट में ट्रैवल करने वाले बोनाफाइड पैसेंजर्स फोटो-वीडियो बना सकते हैं। हालांकि, इस दौरान पैसेंजर्स ऐसी रिकॉर्डिंग डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर सकते, जिससे विमान की सुरक्षा को खतरा हो या नियमों का उल्लंघन हो।