Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Sep-2020

लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर भारत और चीन के बीच फायरिंग की खबर है। चीनी सेना के वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने 7 सितंबर को पैंगॉन्ग त्सो के दक्षिणी किनारे पर एलएसी पार कर घुसपैठ की कोशिश की है। चीन का ये भी दावा है कि भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने के बाद हवाई फायर भी किए। चीनी सेना के बयान के मुताबिक भारतीय सेना ने शेनपाओ इलाके में एलएसी पार की और जब चीनी सेना की पेट्रोलिंग पार्टी भारतीय जवानों से बातचीत करने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने जवाब में वॉर्निंग शॉट किए यानी हवा में गोली चलाई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहस जारी है। करीब तीन महीने का वक्त होने को है और अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये हत्या थी या आत्महत्या। इन सबके बीच नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी ने भी सुसाइड को लेकर नया डेटा जारी कर दिया है। इस डेटा के मुताबिक, 2019 में 1.39 लाख से ज्यादा लोगों ने सुसाइड कर अपनी जान गंवा दी। यानी हर दिन 381 और हर घंटे 16 लोग खुदकुशी कर रहे थे। देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले सात दिन के आंकड़े बेहद डरावने हैं। एक से सात सितंबर तक 5 लाख 89 हजार 644 मरीज बढ़ गए। वहीं, पिछले सात दिनों से लगातार एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। इस दौरान 7463 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जुलाई के पहले हफ्ते में 500 से ज्यादा लोगों की जान जा रही थी, लेकिन अब यह आंकड़ा दोगुना हो गया है। शिवसेना के आईटी सेल ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत कंगना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तुलना मुंबई से करने को लेकर की गई है। पार्टी ने उनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दरअसल कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है। ऐसे में कंगना ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। इसपर राउत ने कहा था कि यदि उन्हें मुंबई में डर लगता है तो उन्हें वापस नहीं आना चाहिए। पलटवार करते हुए अभिनेत्री ने कहा था कि मुंबई पीओके है क्या। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा ली गार्डन सोसाइटी की पार्किंग में कार में बैठे प्रॉपर्टी डीलर डालचंद और अरुण त्यागी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर स्कॉर्पियो सवार हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची बिसरख कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दोनों प्रॉपर्टी डीलर दो अन्य युवकों के साथ बीयर और शराब पी रहे थे। उसी दौरान हमलावरों ने वारदात की। पुलिस साथ बैठे दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। भारतीय सेना ने अपने 'इन्फेंट्री कॉम्बेट व्हीकल्स' को रात में भी संचालित होने में सक्षम बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना के साथ सीमा पर तनाव बना हुआ है। सेना ने पहले ही अपने मूल डिजाइन वाले लड़ाकू वाहन 'बीमपी-2/2के इन्फेंट्री कॉम्बेट व्हीकल्स' के विकास और आगे की आपूर्ति के लिए पात्र घरेलू कंपनियों से रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की है। वर्तमान के लड़ाकू वाहन 'बीमपी-2/2के' को वर्ष 1985 में सेना में शामिल किया गया था। ईओआई में कहा गया कि इसकी प्रणाली 'रात के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है' और इसे रात में युद्ध की क्षमता के साथ विकसित किए जाने की आवश्यकता है। रूसी अनुसंधान और विकास उद्यम 'वेजदा' ने भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अंतरिक्ष सूट का निर्माण शुरू कर दिया है जोकि अंतरिक्ष में मानव को भेजने के भारत के प्रथम अभियान ‘गगनयान’ का हिस्सा हो सकते हैं। रूस की एक संस्था ने सोमवार को यह जानकारी दी। ग्लेवकोसमोस ने कहा कि रूस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए व्यक्तिगत उड़ान उपकरण का निर्माण शुरू कर दिया गया है। ग्लेवकोसमोस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिमित्री लॉस्कुतोव ने कहा कि रूस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अंतरिक्ष यात्री तीन सितंबर को वेजदा आए और अंतरिक्ष सूट के लिए उनकी नाप ली गई। पुणे के अस्पताल में सोमवार को रिश्तेदार की कोरोना से मौत के बाद पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए जब एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची तो नाराज मनसे नगरसेवक वसंत मोरे गुस्सा से लाल हो गए। इसके बाद उन्होंने एक अधिकारी की कार का कांच तोड़ कर चकनाचूर कर दिया। मोरे ने बताया कि शव को अस्पताल से निकालने के लिए महापालिका के व्हीकल डिपो के पास एंबुलेंस की मांग की गई, लेकिन बार बार फोन करने के बाद भी एंबुलेंस मिलने में साढ़े तीन घंटे से अधिक लग गए। इसके बाद उन्होंने गुस्सा में एक अधिकारी की कार का कांच तोड़कर चकनाचूर कर दिया। उन्नाव दुष्कर्म मामले में सीबीआई ने तीन महिला अधिकारियों को लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है। इनमें उन्नाव की डीएम रहीं अदिति सिंह और दो आईपीएस अधिकारी नेहा पांडेय व पुष्पांजलि सिंह शामिल हैं। सीबीआई ने इनके अलावा तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की है। 2009 बैच की आईएएस अदिति सिंह वर्तमान में हापुड़ की डीएम हैं। वह 24 जनवरी 2017 से 26 अक्तूबर 2017 तक उन्नाव में डीएम रहीं। इसी दौरान युवती ने विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। गुरुग्राम से बुलंदशहर सवारी छोड़ने गए कैब चालक आफताब आलम की ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में रविवार रात बदमाशों ने नृशंस हत्या कर दी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड स्थित मोहन स्वरूप अस्पताल के पास पुलिस को आफताब बुरी तरह घायल हालत में मिले थे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि सवारी बनकर कार में जबरन बैठे बदमाशों ने लूटपाट के बाद उनसे मारपीट की। गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई। एलएसी पर चीन से बढ़ते तनाव के बीच लद्दाख से सटे प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में भी लड़ाकू विमान उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को किश्तवाड़ में पहली बार लड़ाकू अपाचे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करवाई गई। किश्तवाड़ के हेलिपैड पर दो अपाचे हेलिकॉप्टर उतारे जाने के अलावा पायलटों ने पूरे क्षेत्र का जायजा भी लिया। एसएसपी हरमीत सिंह मेहता ने बताया कि अपाचे हेलिकॉप्टर यहां स्थिति का जायजा लेने आए थे। लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव के चलते आपात स्थिति में इस हेलिपैड के प्रयोग की संभावना को पुख्ता किया गया। उल्लेखनीय है कि यहां एक छोटी हवाई पट्टी का निर्माण भी होना है, जिसके लिए भूमि चिह्नित की गई है। उसका काम भी जल्द शुरू हो सकता है। आतंकी संगठन फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। वे इसके जरिए न सिर्फ नए लड़कों को फंसाकर अपने साथ जोड़ रहे हैं, बल्कि इन्हीं माध्यमों के जरिए वे अपने पाकिस्तानी आकाओं के साथ संपर्क में भी रह रहे हैं। मजबूत साइबर सेक्योरिटी के अभाव में सोशल मीडिया आतंकियों के संपर्क का सुरक्षित जरिया साबित हो रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए बब्बर खालसा के दो आतंकियों ने बताया है कि वे इसी के जरिए गरीब, बेरोजगार और युवा लड़कों को फांस रहे हैं।